Home Blog Page 38

पीपल मैन डॉ. रघुराज प्रताप सिंह का अहमदाबाद दौरा: प्रो. डॉ. पी. के. राजपूत जी से शिष्टाचार भेंट, साथ ही पीएम मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘धोलेरा’ का किया दौरा

पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय पहचान बना चुके पीपल मैन डॉ. रघुराज प्रताप सिंह अहमदाबाद पहुँचे, जहाँ उन्होंने अपनी टीम के साथ अमित बंसल जी और एडवोकेट निखिल चौधरी जी के साथ प्रो. डॉ. पी. के. राजपूत (पूर्व उपाध्यक्ष, कैडिला) से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर सामाजिक सरोकार, पर्यावरणीय स्थिरता और स्वास्थ्य-सेवा से जुड़े मुद्दों पर गंभीर विमर्श हुआ। सभी महानुभावों ने मिलकर समाज हित में साझा पहल करने के लिए प्रतिबद्धता जताई। डॉ. रघुराज प्रताप सिंह ने इसके पश्चात प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘धोलेरा स्मार्ट सिटी’ का दौरा भी किया। इस दौरे के दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी मॉडल और सतत शहरी विकास की योजनाओं का अध्ययन किया तथा यह संकेत दिया कि भविष्य में PMG Group भी इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। डॉ. सिंह ने कहा, “धोलेरा न केवल भारत का भविष्य है, बल्कि यह ग्लोबल ग्रीन डेवलपमेंट का एक आदर्श मॉडल भी बन सकता है। हम ऐसे प्रयासों से प्रेरणा लेकर देश के हर कोने को पर्यावरण-संवेदनशील विकास की ओर ले जाना चाहते हैं।”

चैनल हेड पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश गुजरात प्रवासी न्यूज अहमदाबाद

हैडलाइंस आज से भाटपोर से सिटीबस का एक और नया रूट होगा शुरू

महानगरपालिका की ओर से चलाई जा रही सिटीबस सेवा का अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले, इसके लिए मांग के अनुसार सिटीबस के रूट बढ़ाए जा रहे है। इसी क्रम में शनिवार से भाटपोर से वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय तक एक नया रूट शुरू किया जा रहा है। चौर्यासी के विधायक संदीप देसाई और मनपा की सार्वजनिक परिवहन कमेटी के चेयरमैन सोमनाथ मराठे शनिवार को बस को हरी झंडी दिखाएंगे।

सोमनाथ मराठे ने बताया कि

भाटपोर क्षेत्र से बड़ी संख्या में विद्यार्थी वीएनएसजीयू में पढ़ने के लिए आते हैं। वहीं, अठवा, अडाजण जैसे क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग रोजगार के लिए भाटपोर जीआईडीसी में जाते हैं। अब तक इस रूट पर सिटीबस की उपलब्धता नहीं होने के कारण लोगों को निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता था। इस रूट पर सिटीबस सेवा शुरू करने के लिए लंबे समय से लोग मांग कर रहे थे। लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए अब शनिवार को भाटपोर से वीएनएसजीयू रूट शुरू किया जा रहा है। नया रूट शुरू होने से बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

रिपोर्टर आशीष शुक्ला सूरत

प्रस्तावित आगामी वीवीआईपी कार्यक्रम हेतु सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण

दिनांक 30.05.2025 को चंद्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में प्रस्तावित वीवीआईपी कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस उपायुक्त (सेन्ट्रल) श्री श्रवण कुमार सिंह, एवं पुलिस उपायुक्त (यातायात) श्री रवीन्द्र कुमार द्वारा सुरक्षा तैयारियों का संयुक्त निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर निरीक्षण के दौरान निम्न बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया गया: कार्यक्रम स्थल पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश। प्रवेश/निकास बिंदुओं की कड़ी निगरानी एवं सीसीटीवी व्यवस्था की समीक्षा। यातायात सुचारु रखने हेतु विशेष योजना, बैरिकेडिंग व डायवर्जन की तैयारी। वीआईपी मूवमेंट एवं आम जनता के लिए अलग मार्ग और बैठने की व्यवस्था। भीड़ नियंत्रण हेतु अतिरिक्त पुलिस बल एवं त्वरित कार्रवाई हेतु QRT की तैनाती। सभी अधिकारियों को सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश।

UP Police Kanpur Nagar, Traffic Police, DM Kanpur Nagar

चैनल हेड पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश गुजरात प्रवासी न्यूज अहमदाबाद