Home Blog

समाजसेवा की नई मिसाल: के.के. ट्रस्ट का गठन, मानवता और प्रकृति के लिए समर्पित पहल

बलिया (उत्तर प्रदेश) | गुजरात प्रवासी न्यूज़

समाजसेवा को जीवन का लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ने का संकल्प लिए मणियर थाना क्षेत्र के निवासी क्षितिंद्र कुमार उपाध्याय ने सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में एक नई और प्रेरणादायी पहल की है। बचपन से ही कुछ अलग, सार्थक और जनकल्याणकारी करने की सोच रखने वाले क्षितिंद्र कुमार उपाध्याय को बुज़ुर्गों के आशीर्वाद और ईश्वर की असीम कृपा से यह प्रेरणा मिली कि मानव सेवा को ही अपने जीवन का उद्देश्य बनाया जाए।

इसी विचारधारा को साकार रूप देने के लिए उन्होंने समाज के वंचित और जरूरतमंद वर्गों के लिए संगठित प्रयास का मार्ग चुना और एक सामाजिक ट्रस्ट की स्थापना का संकल्प लिया।

समाज के इन वर्गों के लिए करेगा कार्य:

के.के. ट्रस्ट के माध्यम से निम्नलिखित महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कार्य करने का निर्णय लिया गया है—

  • बुज़ुर्गों की सेवा एवं सम्मान

  • दिव्यांगजनों की सहायता और पुनर्वास

  • कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य, उपचार एवं पोषण

  • शिक्षा के प्रति जागरूकता और सहयोग

  • पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति से जुड़ाव

विधिवत पंजीकरण, स्पष्ट उद्देश्य:

इन उद्देश्यों को धरातल पर उतारने हेतु सरकार से निवेदन करते हुए ट्रस्ट का विधिवत पंजीकरण कराया गया। यह पंजीकरण उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के थाना मनियर, बांसडीह क्षेत्र में संपन्न हुआ। ट्रस्ट का नाम “के.के. ट्रस्ट” रखा गया है।

संस्थापक व प्रबंधन:

  • संस्थापक एवं ट्रस्टी: क्षितिंद्र कुमार उपाध्याय

  • नामित सदस्य: अर्चना उपाध्याय (धर्मपत्नी)

भविष्य की दिशा:

भृगु क्षेत्र की पावन धरती, देशभर में व्याप्त सेवा-भावना और वीर सपूतों की गौरवशाली परंपरा से प्रेरित होकर के.के. ट्रस्ट भविष्य में समाज, प्रकृति और राष्ट्रहित के लिए समर्पित भाव से निरंतर कार्य करेगा।

सेवा, संस्कार और समर्पण—इन मूल मंत्रों के साथ के.के. ट्रस्ट समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक मजबूत कदम के रूप में उभर रहा है।

आपका अपना  के.के. ट्रस्ट

(गुजरात प्रवासी न्यूज़)

गोवर्धन तहसील के गांव मगोर्रा में पानी की टंकी ध्वस्त, ग्रामीणों में पानी को लेकर हाहाकार

मथुरा (गोवर्धन) — गोवर्धन तहसील के गांव मगोर्रा (मांगेरा क्षेत्र) में जल निगम/जल विभाग के अधिकारियों द्वारा जेसीबी से पानी की टंकी को ध्वस्त (डिसमेंटल/ध्वस्तीकरण) किए जाने से क्षेत्र में पीने के पानी का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। टंकी गिराए जाने के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और गर्मी के मौसम को देखते हुए पानी की किल्लत को लेकर चिंता बढ़ गई है।

ग्रामीणों का कहना है कि टंकी ध्वस्त होने से वे पानी की बूंद-बूंद को तरसने को मजबूर हो जाएंगे। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और जल आपूर्ति बहाल करने की मांग की। बताया जा रहा है कि टंकी को ग्राम पंचायत प्रधान और सेक्रेटरी के आदेशानुसार ध्वस्त किया गया, जबकि प्रधान मौके पर उपस्थित नहीं थे।

पत्रकारों द्वारा जानकारी लिए जाने पर सीडीओ ने कहा कि उन्हें इस कार्रवाई की कोई जानकारी/संज्ञान नहीं है। वहीं, टंकी ध्वस्त होने के बाद पूरे क्षेत्र में पानी को लेकर आक्रोश का माहौल बना हुआ है।

  • बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए टंकी क्यों गिराई गई?

  • क्या नई टंकी की स्वीकृति और निर्माण शीघ्र किया जाएगा?

  • आने वाले गर्मी के महीनों में पानी की आपूर्ति कैसे सुनिश्चित होगी?

जनता ने जल विभाग के अधिकारियों और शासन-प्रशासन से अपील की है कि ध्वस्त टंकी का निर्माण शीघ्र कराया जाए और तब तक वैकल्पिक जल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। ग्रामीणों का कहना है कि यदि आदेश प्रधान/सेक्रेटरी स्तर से दिए गए हैं, तो वे जिम्मेदारी लेते हुए समस्या का तत्काल समाधान करें।  

अब देखना यह है कि डबल इंजन सरकार में इस गंभीर समस्या पर प्रशासन कितनी तेजी से कार्रवाई करता है, या फिर ग्राम पंचायत चुनावी समय के बीच ग्रामीणों को लंबे समय तक पानी के संकट का सामना करना पड़ेगा।

संवाददाता: प्रेम सिंह कुंतल, गोवर्धन
चैनल हेड: राहुल शर्मा
चैनल: गुजरात प्रवासी न्यूज़, मथुरा

राया में खिचड़ी महोत्सव एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

राया | मथुरा।
राया श्री ब्राह्मण सभा के तत्वावधान में गुरुवार को मांट मार्ग स्थित गोपालबाग परशुराम मंदिर परिसर में खिचड़ी महोत्सव एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री श्यामसुंदर शर्मा, कृष्णकुमार शर्मा एवं प्राचार्य डॉ. ललित मोहन शर्मा द्वारा भगवान परशुराम के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, दिल्ली के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा ईसीजी, ब्लड प्रेशर सहित विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण किए गए, जिनका बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया।

कार्यक्रम के दौरान सभा द्वारा श्रद्धालुओं को खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। वहीं आयोजकों द्वारा कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों एवं नागरिकों को दुपट्टा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर चेयरमैन राजकुमार अग्रवाल, भूपेश अग्रवाल, रुद्रप्रकाश सारस्वत, डॉ. शिवदत्त शर्मा, विशाल पाराशर, राकेश बंसल, राकेश बजाज, अभिषेक पाराशर, मनोज नागर, एड. अर्पित शर्मा, रामकुमार उपाध्याय, गोल्डी शर्मा, उमेशचंद्र सारस्वत, सभासद सरवन अहमद, काव्यांश शर्मा, डॉ. वेदांत शर्मा, प्रदुम्न दीक्षित, भोले शर्मा, आकाश शर्मा, राकेश शर्मा, हरिमोहन उपमन्यु, श्यामबाबू भारद्वाज, सचिन अग्रवाल, रामचरन कुशवाह, कुलदीप शास्त्री, राकेश चौधरी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के समापन पर सभा अध्यक्ष अरविंद शर्मा ने सभी अतिथियों, चिकित्सकों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

📷 फोटो कैप्शन (अख़बार हेतु):
खिचड़ी महोत्सव एवं निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करते अतिथि व उपस्थित लोग।

रिपोर्ट: राहुल शर्मा
चैनल हेड: राहुल शर्मा
गुजरात प्रवासी न्यूज़, मथुरा

गायत्री ज्ञान मंदिर के ज्ञान यज्ञ अभियान के अंतर्गत 456वाँ युगऋषि वाङ्मय स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न

लखनऊ | ब्यूरो : गुजरात प्रवासी न्यूज़

गायत्री ज्ञान मंदिर, इंदिरा नगर, लखनऊ द्वारा संचालित विचार क्रांति ज्ञान यज्ञ अभियान के अंतर्गत एक और प्रेरणादायी उपलब्धि दर्ज की गई। इस क्रम में बाबा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, देवा रोड, चिनहट, लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं० श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों के युगऋषि वाङ्मय की 456वीं स्थापना का गरिमामय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर श्रीमती अनुपम सक्सेना एवं श्री अनुभव सक्सेना ने अपने सम्मानित पूर्वजों की स्मृति में अवध लॉ कॉलेज, असेनी रोड, बाराबंकी के केंद्रीय पुस्तकालय को युगऋषि वाङ्मय साहित्य भेंट किया। साथ ही संस्थान के प्रवक्ताओं, संकाय सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं को अखण्ड ज्योति (हिंदी) मासिक पत्रिका भी प्रदान की गई, जिससे विद्यार्थियों में नैतिक,बौद्धिक एवं आध्यात्मिक चेतना का विकास हो सके। 

वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक श्री उमानंद शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा

ज्ञानदान इस धरती का श्रेष्ठ कार्य है। जब विचारों का प्रकाश पुस्तकों के माध्यम से समाज तक पहुँचता है, तब मानव निर्माण और राष्ट्र निर्माण की सशक्त नींव पड़ती है।

उन्होंने युगऋषि पं० श्रीराम शर्मा आचार्य के साहित्य को युगदृष्टा विचारधारा का आधार बताते हुए कहा कि यह वाङ्मय विद्यार्थियों के जीवन को दिशा देने वाला सिद्ध होगा।

कार्यक्रम में श्री वी०के० श्रीवास्तव ने युगऋषि साहित्य की सामाजिक प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला, जबकि संस्थान के निदेशक श्री आर०के० वाजपेई ने ऐसे ज्ञानपरक आयोजनों को शिक्षा संस्थानों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। कार्यक्रम के समापन पर संस्थान की प्रधानाचार्या डॉ० अर्चना चौहान ने सभी अतिथियों, आयोजकों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर गायत्री ज्ञान मंदिर के प्रतिनिधि श्री उमानंद शर्मा, श्री वी०के० श्रीवास्तव, श्री अनुभव सक्सेना, श्रीमती अनुपमा सक्सेना, श्रीमती कमला सक्सेना, संस्थान के निदेशक श्री आर०के० वाजपेई, प्रो० नितिन, अन्य प्रवक्तागण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का वातावरण विचार, साधना और सेवा की भावना से ओतप्रोत रहा।

    

www.gujaratpravasi.com/gujaratpravasi.news

पूज्य उषामैया के 87वें जन्मदिन पर सेवा का त्रिवेणी संगम, 189 बोतल रक्त संग्रह

अमरेली / सावरकुंडला

सावरकुंडला में विगत 24 वर्षों से निःस्वार्थ लोकसेवा में सतत सक्रिय सद्भावना ग्रुप ने परम पूज्य उषामैया (शिव दरबार आश्रम, कानातालाव) के 87वें पावन जन्मदिवस को मानवता, करुणा और सेवा के विराट उत्सव के रूप में मनाया।
रविवार को लोहाणा महाजन वाड़ी में आयोजित इस आयोजन में रक्तदान, स्वास्थ्य सेवा और गौ-सेवा का अद्भुत समन्वय देखने को मिला, जिसने पूरे सावरकुंडला क्षेत्र को सेवा-संवेदना के सूत्र में बाँध दिया।

अमरेली जिले में रक्त की सतत आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए के.के. मेहता गवर्नमेंट हॉस्पिटल (सावरकुंडला ब्लड सेंटर) तथा वेद वॉलंटरी ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित इस 107वें महारक्तदान शिविर में कुल 189 बोतल रक्त एकत्रित किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पूज्य उषामैया की भव्य रक्ततुला रही, जिसने उपस्थित श्रद्धालुओं और रक्तदाताओं को भावविभोर कर दिया।
महिलाओं के लिए पृथक रक्तदान व्यवस्था की गई थी, जिससे बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक रक्तदान कर समाजसेवा में अपना योगदान दिया।
रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने हेतु सद्भावना ग्रुप की ओर से प्रत्येक रक्तदाता को तीन आकर्षक सरप्राइज गिफ्ट भेंट किए गए।

रक्तदान के साथ-साथ महादेव हेल्थ केयर द्वारा निःशुल्क कांस्य मालिश (Kansya Massage) थेरेपी शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 246 नागरिकों ने भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।
कांस्य मालिश थेरेपी से शरीर की थकान दूर होने, रक्तसंचार में सुधार तथा मानसिक शांति मिलने की जानकारी भी विशेषज्ञों द्वारा दी गई।

कार्यक्रम के दौरान गौ-सेवा को भी विशेष महत्व दिया गया। पिछले धुलेंडी पर्व पर एकत्रित की गई ₹51,000 की राशि पूज्य उषामैया के आश्रम स्थित गायों के चारे हेतु समर्पित की गई।
इस पहल ने सेवा के साथ करुणा और भारतीय संस्कृति में गौ-सेवा के महत्व को भी उजागर किया।

इस पावन अवसर पर

  • पूज्य भक्तिराम बापू,

  • घनश्याम बापू,

  • करसनगिरी बापू

ने उपस्थित रहकर आशीर्वचन प्रदान किए।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्री महेशभाई कसवाला, नगर पालिका अध्यक्ष मेहुलभाई त्रिवेदी, शहर भाजपा अध्यक्ष अनिरुद्धसिंह राठौड़, कांग्रेस नेता चंद्रेशभाई रवानी सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक गणमान्य व्यक्तियों ने सहभागिता कर सद्भावना ग्रुप की सेवा गतिविधियों की मुक्त कंठ से सराहना की।

उल्लेखनीय है कि सद्भावना ग्रुप बीते 24 वर्षों से,

  • 📞 365 दिन – 24 घंटे,

  • 🚑 8 अलग-अलग इमरजेंसी हेल्पलाइन

के माध्यम से जरूरतमंदों की सहायता में निरंतर तत्पर है। रक्तदान, आपातकालीन सेवा, सामाजिक सहायता और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में ग्रुप ने अपनी अलग पहचान बनाई है।
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में सद्भावना ग्रुप के सभी सदस्यों और स्वयंसेवकों का अनुकरणीय योगदान रहा।

  1. “पूज्य उषामैया की रक्ततुला – सेवा और संवेदना का प्रतीक”

  2. “107वें महारक्तदान शिविर में रक्तदान करते स्वयंसेवक”

  3. “कांस्य मालिश शिविर में स्वास्थ्य लाभ लेते नागरिक”

  4. “गौ-सेवा हेतु राशि अर्पित करते सद्भावना ग्रुप पदाधिकारी”

 ब्यूरो: गुजरात प्रवासी न्यूज़
स्थान: अमरेली / सावरकुंडला

8वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप

राउरकेला (ओडिशा)

ओडिशा के राउरकेला स्थित मधुसूदन भवन (आहुति भवन), छेंद में 30 व 31 दिसंबर 2025 को आयोजित 8वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में दिल्ली के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 14 पदक अपने नाम किए। इस उपलब्धि के साथ दिल्ली टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया।

सोनाक्षी, नंदनी, पायल, पार्थ, आदित्य कुमार, गौरहरि, रोहित, रुद्र

  • आर्यन, शिवा उपाध्याय, हर्षित

  • लक्ष्य, सचिन, अंश मौर्य

दिल्ली ताइक्वांडो यूनियन के महासचिव श्री अजय कुमार को खेल क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
सम्मान मुख्य अतिथि श्री दुर्गा चरण तांती, विधायक रघुनाथपाली (राउरकेला) द्वारा प्रदान किया गया।

  1. राष्ट्रीय ताइक्वांडो में दिल्ली का परचम, 14 पदकों से रचा इतिहास

  2. राउरकेला में गूंजा दिल्ली का नाम, ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शानदार जीत

  3. 8वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता: दिल्ली खिलाड़ियों का दबदबा

  4. दिल्ली के ताइक्वांडो सितारों ने जीते 14 पदक, देशभर में छाई टीम

  5. खेल प्रतिभा का प्रदर्शन: राष्ट्रीय ताइक्वांडो में दिल्ली की बड़ी कामयाबी

ओडिशा के राउरकेला से आई बड़ी खेल खबर, जहाँ 8वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में दिल्ली के खिलाड़ियों ने 14 पदक जीतकर राजधानी का नाम रोशन किया…

राष्ट्रीय ताइक्वांडो में दिल्ली का शानदार प्रदर्शन | 8 गोल्ड सहित 14 पदक | अजय कुमार सम्मानित

रिपोर्ट: पंकज कुमार गुप्ता
जिला: जालौन, उरई
राज्य: उत्तर प्रदेश
चैनल: गुजरात प्रवासी न्यूज़, अहमदाबाद

झांसी CGST विभाग में CBI की बड़ी कार्रवाई

झांसी | विशेष रिपोर्ट

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने झांसी में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए CGST विभाग के एक IRS अधिकारी, दो सुपरिंटेंडेंट और एक वकील को 70 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर योजनाबद्ध तरीके से की गई।

CBI सूत्रों के अनुसार, संबंधित अधिकारियों द्वारा एक मामले में राहत दिलाने के नाम पर भारी रिश्वत की मांग की जा रही थी। शिकायत की पुष्टि के बाद CBI ने जाल बिछाया और लेन–देन के दौरान सभी आरोपियों को पकड़ लिया।

गिरफ्तारी के बाद ताबड़तोड़ छापेमारी

गिरफ्तारी के तुरंत बाद CBI ने आरोपियों से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की, जहां से—

  • ₹1 करोड़ 60 लाख नकद

  • सोने–चांदी के आभूषण

  • महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य
    बरामद किए गए हैं।

विभाग में हड़कंप, जांच तेज

इस बड़ी कार्रवाई से CGST विभाग में हड़कंप मच गया है। CBI मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह भी संकेत दिए गए हैं कि जांच के दायरे में और नाम सामने आ सकते हैं। एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

यह ऑपरेशन भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा संदेश माना जा रहा है और प्रशासनिक तंत्र में जवाबदेही तय करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

रिपोर्ट: पंकज कुमार गुप्ता
जिला: जालौन, उरई
राज्य: उत्तर प्रदेश
चैनल: गुजरात प्रवासी न्यूज़, अहमदाबाद

खंडेलवाल वैश्य महाकुंभ में चोमू नगर परिषद के समाजजनों की सशक्त भागीदारी

ब्यूरो रिपोर्ट : गुजरात प्रवासी न्यूज़

खंडेला (राजस्थान)
खंडेला धाम स्थित श्री खंडेलवाल वैश्य तीर्थ स्थान ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित भव्य खंडेलवाल वैश्य महाकुंभ में जयपुर जिले की चोमू नगर परिषद से खंडेलवाल समाज के लोगों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इस पावन आयोजन में चोमू नगर परिषद खंडेलवाल समाज के अध्यक्ष श्री जुगल किशोर डंगायाच के नेतृत्व में शिक्षाविदों, समाज के पदाधिकारियों, महिला-पुरुष सदस्यों सहित 30 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

महाकुंभ में सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, गैंगटोक (सिक्किम) के कुलसचिव एवं प्रख्यात शिक्षाविद प्रो. रमेश कुमार रावत विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ रामबाबू रावत, मनोज मेठी, कृष्ण अवतार दूसाद, हनुमान डंगायाच, भगवान सहाय डंगायाच, नवल किशोर साकुनिया, राधा मोहन खंडेलवाल, कैलाश दूसाद, सीमा मेठी, सविता रावत, निर्मला डंगायाच, लता दूसाद, विशाखा दूसाद, सुशीला दूसाद, अंजू खंडेलवाल, मुन्नी डंगायाच, अंकिता डंगायाच, आशा गुप्ता, सुमन साकुनिया सहित अनेक गणमान्य समाजजन मौजूद रहे।

इस अवसर पर सभी सहभागियों ने खंडेला धाम में स्थित खंडेलवाल वैश्य समाज के 72 गोत्रों की देवियों के मंदिर में विधिवत पूजन-अर्चना कर देश की खुशहाली एवं समाज की उन्नति की कामना की। साथ ही भव्य गणेश मंदिर, शिव मंदिर एवं हनुमान मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

महाकुंभ के दौरान देश के विभिन्न राज्यों से पधारे खंडेलवाल समाज के बंधुओं को शुभकामनाएं दी गईं। स्नेह मिलन कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षा, चिकित्सा, व्यापार एवं सामाजिक सेवा जैसे विषयों पर गहन विचार-विमर्श हुआ। समाज के समग्र विकास, परस्पर सहयोग और सामाजिक उत्तरदायित्व को और अधिक मजबूत बनाने पर विशेष बल दिया गया।

चोमू नगर परिषद से आए समाज बंधुओं ने सकारात्मक सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने, युवाओं को प्रोत्साहित करने, महिलाओं की सक्रिय भागीदारी एवं सशक्तिकरण, तथा समाज को शत-प्रतिशत शिक्षित बनाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए समाज को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लिया।

www.gujaratpravasi.com

राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय ने पेश किया भारत का खेल प्रतिभा रोडमैप

अहमदाबाद | 27 दिसंबर 2025
ब्यूरो: गुजरात प्रवासी न्यूज़

राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (RRU) और भारत सेंटर ऑफ ओलंपिक रिसर्च एंड एजुकेशन (BCORE) ने अहमदाबाद के कर्णावती क्लब में खेल प्रतिभा विकास और भारत की ओलंपिक तैयारियों को लेकर एक हाई-प्रोफाइल मीडिया इंटरैक्शन का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता RRU के कुलपति डॉ. बिमल एन. पटेल ने की। इस अवसर पर SPES के निदेशक यश शर्मा एवं BCORE के निदेशक डॉ. उत्सव चावड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मीडिया को संबोधित करते हुए डॉ. बिमल पटेल ने बताया कि देश के 750 जिलों से चयनित ग्रामीण पृष्ठभूमि के युवाओं की खेल प्रतिभा की पहचान कर उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस व्यापक पहल में हजारों प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि उच्च स्तरीय खिलाड़ियों को तैयार करना एक महंगी लेकिन आवश्यक प्रक्रिया है। इसी दिशा में एडीसी बैंक द्वारा तीन वर्षों के लिए 75 लाख रुपये का अनुदान प्रदान किया गया है। साथ ही BCORE ने देश की प्रमुख कॉरपोरेट कंपनियों से इस अभियान में सहयोग का आह्वान किया है।

भारत में पहली बार आयोजित होने जा रहे वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2029—एक ओलंपिक-शैली का अंतरराष्ट्रीय आयोजन—में RRU आठ खेल विधाओं का संचालन करेगा। इनमें शामिल हैं—

  • कुश्ती

  • बेंच प्रेस

  • बॉडीबिल्डिंग

  • 10 किमी क्रॉस-कंट्री रन

  • पुश–पुल लिफ्टिंग

  • मास्टर्स इवेंट्स

  • इंडोर रोइंग

  • डार्ट्स

इन खेलों में देश के पुलिस अधिकारियों एवं फायर विभाग के कर्मचारी भाग लेकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

RRU द्वारा 500 प्रशिक्षित स्वयंसेवकों की टीम तैयार की गई है तथा अत्याधुनिक खेल अधोसंरचना विकसित की गई है। यह आयोजन भारत को वैश्विक खेल आयोजनों के एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

27 से 30 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाली इस परिषद में खेल शासन, खेल शिक्षा, खेल अनुसंधान और डोपिंग-रोधी प्रयासों पर विशेष फोकस रहेगा।
इस अवसर पर NADA (नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी) के सहयोग से दो दिवसीय एंटी-डोपिंग वर्कशॉप का भी आयोजन किया जाएगा।

BCORE द्वारा एक नई पहल “कॉल फॉर स्टोरीज़” की शुरुआत की गई है, जिसके माध्यम से खिलाड़ी और कोच अपने अनुभव साझा कर सकेंगे। इससे खेल प्रशिक्षण, शोध और ज्ञान साझा करने का एक सशक्त मंच विकसित होगा।

इसके साथ ही 10 जनवरी 2026 को गांधीनगर में “BCORE नाइट रन 2026” का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम ओलंपिक मूल्यों के प्रचार और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित होगा, जिसमें आम नागरिकों, कानून प्रवर्तन कर्मियों और पैरालंपिक खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

डॉ. बिमल पटेल ने कहा—RRU और BCORE के माध्यम से हम केवल खिलाड़ियों को ही नहीं, बल्कि खेल से जुड़े ज्ञान तंत्र, शोध और अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों को भी विकसित कर रहे हैं। यह प्रयास भारत के खेल भविष्य को आकार देगा।

गौरतलब है कि भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी की तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही 2029 वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स और 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की योजना भी बनाई जा रही है।

RRU और BCORE इन पहलों के माध्यम से शोध, समावेशिता और ओलंपिक मूल्यों पर आधारित एक मजबूत और टिकाऊ खेल इकोसिस्टम विकसित करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं।

पुलिस मुठभेड़ में हत्या का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

मथुरा | 27 दिसम्बर 2025

थाना हाईवे पुलिस एवं स्वाट टीम मथुरा की संयुक्त कार्यवाही में हत्या के एक वांछित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में अभियुक्त घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, आज दिनांक 27.12.2025 को चेकिंग के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ग्राम उस्फार क्षेत्र में दबिश दी। इसी दौरान दिनांक 18/19.12.2025 को ग्राम उस्फार में हुए मुकेश हत्याकांड में वांछित अभियुक्त धर्मेन्द्र पुत्र रामजीत निवासी तसई, थाना कठूमर, जिला अलवर (राजस्थान) से पुलिस की मुठभेड़ हो गई।

पुलिस को देखते ही अभियुक्त ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, जिस पर आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त घायल हो गया। इसके बाद उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

बरामदगी

अभियुक्त के कब्जे से निम्न सामग्री बरामद की गई

  1. एक अदद तमंचा .315 बोर

  2. 02 खोखा कारतूस .315 बोर

  3. 01 जिंदा कारतूस .315 बोर

  4. एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस (बिना नंबर प्लेट, चेसिस नंबर आंशिक रूप से घिसा हुआ)

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 19.12.2025 को सूचना मिली थी कि ग्राम उस्फार निवासी मुकेश पुत्र वेदप्रकाश (उम्र करीब 27 वर्ष) का शव जुनसिटी माइनर में मुख्य मार्ग से लगभग 100 मीटर अंदर पानी में पड़ा है। सूचना पर थाना हाईवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के सिर में गंभीर चोट पाई गई। इसके आधार पर दिनांक 20.12.2025 को मृतक के भाई रविन्द्र सिंह की तहरीर पर थाना हाईवे में मु0अ0सं0 1194/2025, धारा 103(1)/61(2)/238 BNS के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया।

विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आया कि अभियुक्त धर्मेन्द्र ने अपने गांव से एक महिला को प्रेमजाल में फंसाकर विवाह किया था और ग्राम उस्फार में किराए के मकान में रह रहा था। आपराधिक गतिविधियों के चलते वह जेल गया, जहां उसकी पत्नी को मृतक मुकेश उससे मिलने ले जाता था। इसी बात को लेकर अभियुक्त को पत्नी और मुकेश के संबंधों पर शक हो गया और जेल से छूटने के बाद उसने दिनांक 18/19 दिसम्बर 2025 को मुकेश की हत्या कर दी।

गिरफ्तारी का स्थान व समय

ग्राम उस्फार जाने वाले रास्ते पर बंद पड़े गोदाम के सामने मंदिर के पास
समय: रात 9:55 बजे, दिनांक 27.12.2025

गिरफ्तार अभियुक्त

धर्मेन्द्र पुत्र रामजीत
निवासी – तसई, थाना कठूमर, जिला अलवर (राजस्थान)
उम्र – लगभग 30 वर्ष

आपराधिक इतिहास

अभियुक्त के विरुद्ध उत्तर प्रदेश, राजस्थान एवं हरियाणा के विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट सहित 13 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

गिरफ्तार करने वाली टीम

  • प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, थाना हाईवे मथुरा

  • उप निरीक्षक चन्द्रवीर सिंह, चौकी प्रभारी मंडी

  • थाना हाईवे व स्वाट टीम मथुरा के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी

अभियुक्त के विरुद्ध बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना हाईवे में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

चैनल हेड: राहुल शर्मा
चैनल: गुजरात प्रवासी न्यूज़