मथुरा/राया।
राज्य मंत्री रमाकांत उपाध्याय ने राया ब्लॉक के पिरसुआ, बिरहना और मनीनाबालू स्थित गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर अव्यवस्थाएं और लापरवाही देखने को मिली, जिस पर मंत्री ने कड़ी नाराजगी जताते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए।
मंत्री सबसे पहले पिरसुआ गौशाला पहुंचे, जहाँ व्यवस्थाएं मानक के अनुरूप न मिलने पर उन्होंने ग्राम प्रधान और सचिव को सख्त चेतावनी दी। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि “गौवंश के नाम पर किसी भी प्रकार का दिखावा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उपलब्ध संसाधन और सुविधाएं पूरी तरह गौवंश तक पहुँचनी चाहिए।”
इसके बाद उन्होंने बिरहना और मनीनाबालू गौशालाओं का निरीक्षण किया, जहाँ चारे, पानी, स्वास्थ्य और देखभाल की व्यवस्था में कमियाँ मिलीं। मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाओं को तत्काल दुरुस्त किया जाए और लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित होगी।
निरीक्षण के दौरान मंत्री रमाकांत उपाध्याय ने सीडीओ मथुरा व राया बीडीओ को फोन द्वारा मौके की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया और तुरंत सुधारात्मक कदम उठाने को कहा।
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं भाजपा सरकार में गौसेवा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए प्रदेश भर में गौशालाओं की स्थापना और उनकी देखरेख के लिए स्पष्ट जिम्मेदारियाँ निर्धारित की गई हैं। किसी भी स्तर की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।
निरीक्षण के दौरान मंत्री के साथ निजी सचिव नीरज भारद्वाज और डॉ. नेहा गुप्ता मौजूद रहीं।
रिपोर्ट : राहुल शर्मा | गुजरात प्रवासी न्यूज़
















