Home Blog Page 3

राज्य मंत्री ने किया गौशालाओं का औचक निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर जताई कड़ी नाराजगी

मथुरा/राया।
राज्य मंत्री रमाकांत उपाध्याय ने राया ब्लॉक के पिरसुआ, बिरहना और मनीनाबालू स्थित गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर अव्यवस्थाएं और लापरवाही देखने को मिली, जिस पर मंत्री ने कड़ी नाराजगी जताते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए।

मंत्री सबसे पहले पिरसुआ गौशाला पहुंचे, जहाँ व्यवस्थाएं मानक के अनुरूप न मिलने पर उन्होंने ग्राम प्रधान और सचिव को सख्त चेतावनी दी। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि “गौवंश के नाम पर किसी भी प्रकार का दिखावा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उपलब्ध संसाधन और सुविधाएं पूरी तरह गौवंश तक पहुँचनी चाहिए।”

इसके बाद उन्होंने बिरहना और मनीनाबालू गौशालाओं का निरीक्षण किया, जहाँ चारे, पानी, स्वास्थ्य और देखभाल की व्यवस्था में कमियाँ मिलीं। मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाओं को तत्काल दुरुस्त किया जाए और लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित होगी।

निरीक्षण के दौरान मंत्री रमाकांत उपाध्याय ने सीडीओ मथुरा व राया बीडीओ को फोन द्वारा मौके की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया और तुरंत सुधारात्मक कदम उठाने को कहा।

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं भाजपा सरकार में गौसेवा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए प्रदेश भर में गौशालाओं की स्थापना और उनकी देखरेख के लिए स्पष्ट जिम्मेदारियाँ निर्धारित की गई हैं। किसी भी स्तर की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।

निरीक्षण के दौरान मंत्री के साथ निजी सचिव नीरज भारद्वाज और डॉ. नेहा गुप्ता मौजूद रहीं।

रिपोर्ट : राहुल शर्मा | गुजरात प्रवासी न्यूज़

लापरवाही पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नोटिस

निवाड़ी, मध्य प्रदेश

जिले में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों में लगातार मिल रही अनियमितताओं पर प्रशासन सख्त हो गया है। मेन्यू अनुसार पोषण आहार वितरण न करने, समय पर केंद्र न खोलने, तथा कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती न करवाने जैसी शिकायतों के आधार पर महिला एवं बाल विकास विभाग ने संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी किए हैं।

कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ज्योति पांडे द्वारा पृथ्वीपुर सेक्टर के सिमरा खास क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्र—पतरिया और छेवलमाता—का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दोनों केंद्र बंद पाए गए, जिसके बाद कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की गई।

इसी क्रम में परियोजना अधिकारी निवाड़ी द्वारा असाटी, उबोरा, तरीचरकला, वार्ड 2 और वार्ड 12 के आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। क्षेत्र की समस्त पर्यवेक्षकों को निर्देश दिए गए कि वे भ्रमण कर अति कमजोर बच्चों का वजन लेकर सत्यापन करें और कुपोषित/अतिकुपोषित बच्चों को तुरंत पोषण पुनर्वास केंद्र (NRC) भेजना सुनिश्चित करें, ताकि समय पर उनका स्वास्थ्य सुधारा जा सके।

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सतत निरीक्षण के माध्यम से आंगनवाड़ी केंद्रों की सभी अनियमितताओं को दूर किया जाए तथा बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने को प्राथमिकता दी जाए।

रिपोर्ट – पंकज कुमार गुप्ता
जिला – जालौन, उरई (उत्तर प्रदेश)
चैनल – गुजरात प्रवासी न्यूज, अहमदाबाद

कड़कड़ाती ठंड में कलेक्टर जमुना भिडे का मानवीय पहल: रात में ओरछा नगर पहुँचीं, जरूरतमंदों को बाँटे कंबल और गर्म कपड़े

निवाड़ी

निवाड़ी जिले में बढ़ रही शीतलहर ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित करना शुरू कर दिया है। तापमान में लगातार गिरावट और ठंडी हवाओं के कारण रात के समय सड़क किनारे रहने वाले गरीब परिवार, मजदूर और छोटे बच्चे अत्यधिक संकट झेल रहे हैं। ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन द्वारा राहत उपलब्ध कराना बेहद आवश्यक हो गया था।

इसी को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर जमुना भिडे ने बीती रात अचानक ओरछा नगर का दौरा किया। रात्रि भ्रमण के दौरान उन्होंने खुले स्थानों पर ठंड से काँप रहे बच्चों, बुजुर्गों और जरूरतमंद लोगों की स्थिति को नज़दीक से देखा।

मानवीय संवेदनाओं से भरा कदम

ठिठुरते लोगों को देखकर कलेक्टर जमुना भिडे ने तात्कालिक राहत के रूप में कंबल, शॉल और गर्म कपड़े वितरित किए। उन्होंने स्वयं हाथों से ठंड से जूझ रहे बच्चों और महिलाओं को कंबल पहनाए।

लोगों से संवाद करते हुए उन्होंने पूछा कि क्या उन्हें रात्रि विश्राम, भोजन और अन्य सुविधाएँ सुरक्षित रूप से मिल रही हैं। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे प्रभावित क्षेत्रों में नियमित निगरानी की जाए और कोई भी व्यक्ति शीतलहर के कारण परेशानी में न रहे।

अधिकारियों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश

रात्रि निरीक्षण के दौरान उनके साथ मौजूद थे

  • सुनील वाल्मीकि

  • तथा संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी।

कलेक्टर ने निर्देशित किया कि:

  • नगर के प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड, धर्मशालाओं और सड़क किनारे रहने वाले परिवारों की सूची तुरंत तैयार की जाए।

  • सभी को समय पर कंबल, गर्म कपड़े और आवश्यक राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाए।

  • प्रशासन की टीमें रात में भी निगरानी करती रहें।

  • स्वास्थ्य विभाग शीतलहर से प्रभावित लोगों के लिए विशेष मेडिकल सहायता तैयार रखे।

  • जनता में प्रसन्नता, कलेक्टर की पहल की सराहना

कलेक्टर के इस रात्रि भ्रमण ने स्थानीय नागरिकों को राहत और भरोसा दिया है। नगरवासियों का कहना है कि प्रशासन द्वारा समय पर की गई यह पहल ठंड से प्रभावित गरीब परिवारों के लिए जीवनदायी सिद्ध होगी। कई लोगों ने कलेक्टर के मानवीय संवेदनाओं से प्रेरित इस कदम की सराहना की। रिपोर्ट — पंकज कुमार गुप्ता

जिला – जालौन
राज्य – उत्तर प्रदेश
चैनल – गुजरात प्रवासी न्यूज

पीएम श्री राइका सिकन्दरपुर भैंसवाल में अभिभावक–शिक्षक बैठक, विद्यार्थियों की प्रगति पर गहन चर्चा

0

   भगवानपुर (रुड़की)। पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज सिकन्दरपुर भैंसवाल के प्रांगण में प्रधानाचार्य भीकम सिंह के निर्देशन में कक्षा-वार छात्र–छात्राओं के अभिभावकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में छात्रों की उपस्थिति, विषयवार प्रगति, प्रबंधन व्यवस्था और विद्यालय अनुशासन पर विस्तार से चर्चा की गई तथा अभिभावकों को इन बिंदुओं पर अधिक जागरूक रहने का आह्वान किया गया।

संवोधित करते हुए प्रवक्ता विश्वास कुमार ने कहा कि “मजबूत शैक्षिक वातावरण के निर्माण में अभिभावकों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। घर पर बच्चों की गतिविधियों पर निगरानी रखें और उन्हें पढ़ाई-लिखाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित करते रहें।”

बैठक में शिक्षक दीवान सिंह टोलिया, कल्पना बड़थ्वाल, संदीप कुमार कौशिक, प्रमोद कुमार कपरुवान, सुशील कुमार सैनी, मोहनराज कन्याल, मनोज कुमार शर्मा, राकेश कुमार, देवीपाल सिंह, अजय कुमार शर्मा, महेंद्र सिंह राणा, शिवानी प्रकाश, प्रीति भारद्वाज, कार्यालय कर्मचारी जितेन्द्र हलदर, कल्पना देवी, आनंद सिंह नेगी, अंकुर मिश्रा सहित बड़ी संख्या में छात्र–छात्राएँ और अभिभावक उपस्थित रहे।

– विश्वास कुमार, रुड़की, हरिद्वार (उत्तराखंड)

थाना मांट पुलिस ने बलवा करने वाले 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

मथुरा / मांट। थाना मांट पुलिस ने ग्राम दरबे में हुए उपद्रव, मारपीट, पत्थरबाजी और पुलिस टीम से अभद्रता के मामले में आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई शुक्रवार 29 नवंबर 2025 को दोपहर लगभग 3:05 बजे चन्द्रवीर के अड्डा, वाहद ग्राम दरवे में की।

ग्रामीणों के दो पक्ष लाठी-डंडे और सरिया लेकर आपस में भिड़ गए। झगड़े के दौरान ईंट-पत्थर चलने से रास्ता अवरुद्ध हो गया और क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम से भी अभियुक्तों ने धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की तथा जान से मारने की धमकी दी।
पत्थरबाजी में एक काली थार और ALTO कार क्षतिग्रस्त हुई।

थाना मांट पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 258/25 में बीएनएस की विभिन्न धाराओं7 CLA एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सभी आठ अभियुक्तों को हिरासत में लिया है। अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।

  1. मुकेश पुत्र राजवीर सिंह (36 वर्ष)

  2. केशव देव पुत्र गंगाधर (40 वर्ष)

  3. सत्यवीर पुत्र बल्लो (62 वर्ष)

  4. रनवीर पुत्र रेशम सिंह (35 वर्ष)

  5. प्रेमवीर पुत्र रेशम सिंह (40 वर्ष)

  6. विजय सिंह पुत्र रेशम सिंह (58 वर्ष)

  7. भगवान पुत्र भूपसिंह (56 वर्ष)

  8. हैमसिंह पुत्र बुद्ध सिंह (24 वर्ष)

सभी का संबंध गांव दरबे व चौकड़ा, थाना मांट, जनपद मथुरा से है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में मुकेश, सत्यवीर आदि पर पूर्व में भी मारपीट, गाली-गलौज, आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज रह चुके हैं।

  • निरीक्षक अपराध संजीव कुमार

  • उ0नि0 आशीष कुमार

  • हे.का. मुकेश कुमार

  • हे.का. मलिखान सिंह

  • हे.का. मधुवेन्द्र सिंह

  • हे.का. सुनील कुमार

  • हे.का. राजकुमार

  • रिपोर्ट : राहुल शर्मा, गुजरात प्रवासी न्यूज़

एसपी देहात ने राया थाने का औचक निरीक्षण किया, सुरक्षा व्यवस्था पर दिए सख्त निर्देश

राया (मथुरा)।
मथुरा जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत ने मंगलवार को थाना राया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसओ बृजभूषण शर्मा भी उपस्थित रहे।

थाना परिसर का गहन निरीक्षण

एसपी देहात ने थाना परिसर पहुंचकर

  • विभिन्न अभिलेखों,

  • मालखाना,

  • हवालात,

  • एवं महिला सहायता डेस्क
    की स्थिति का विस्तार से अवलोकन किया। उन्होंने सभी रिकॉर्ड को अद्यतन रखने और सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के निर्देश दिए।

थाना निरीक्षण के बाद एसपी देहात ने राया कस्बा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने चौराहों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से जांच की तथा निर्देश दिए कि—

  • कस्बे के सभी कैमरे पूरी तरह सक्रिय रहें।

  • खराब कैमरों को तत्काल ठीक कराया जाए।

  • संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जाए।

जनता से सौम्य व्यवहार और अपराध पर सख्ती के निर्देश

पुलिसकर्मियों को निर्देशित करते हुए एसपी देहात ने कहा—

  • जनता से शालीन व सौम्य व्यवहार रखें।

  • अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर तुरंत एवं कड़ी कार्रवाई करें।

  • रात्रि गश्त को और अधिक प्रभावी एवं नियमित किया जाए।

जन सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता

निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा कि जन सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

स्टेट हेड – राहुल शर्मा, Gujarat Pravasi News

हरिद्वार में अस्मिता शूटिंग बॉल लीग का भव्य आयोजन, मोंटफोर्ट स्कूल ने जीता खिताब

हरिद्वार (उत्तराखंड)।
हरिद्वार यूनिवर्सिटी के परिसर में आज अस्मिता शूटिंग बॉल लीग का भव्य और ऐतिहासिक आयोजन हुआ, जिसमें शहर की कुल 14 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बेटियों की प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से आयोजित हुई इस लीग ने हरिद्वार में एक नई मिसाल कायम कर दी।

प्रतियोगिता का उद्घाटन रुड़की की मेयर अनीता अग्रवाल ने फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह को और अधिक भव्यता प्रदान करने के लिए कई विशिष्टजन मौजूद रहे, जिनमें—

  • ललित मोहन अग्रवाल

  • अध्यक्ष सत्येंद्र गुप्ता

  • PVC आदेश आर्य

  • वाइस प्रेसिडेंट नमन बंसल

  • कर्नल डी.के. यादव

  • लेफ्टिनेंट रजिस्ट्रार सुमित चौहान

  • SAI की असिस्टेंट डायरेक्टर इफरा हसन

  • शूटिंग बॉल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल
    शामिल थे।

प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबलों में जोरदार खेल देखने को मिला।

  • मोंटफोर्ट स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई।

  • दूसरे सेमीफाइनल में सेंटेंस स्कूल ने जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट हासिल किया।

तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में मां सरस्वती स्कूल ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए दून स्कूल को मात दी।

फाइनल मैच रोमांच और उत्साह से भरपूर रहा।

मोंटफोर्ट स्कूल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सेंटेंस स्कूल को 3–0 सेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
इस जीत ने मोंटफोर्ट की टीम को प्रतियोगिता का प्रथम चैंपियन बनने का गौरव दिलाया।

क्लोजिंग सेरेमनी के मुख्य अतिथि शोभाराम प्रजापति (राज्य मंत्री, उत्तराखंड सरकार) रहे।
समारोह में

  • पारस सैनी

  • महासचिव सूरज रोड
    सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

महासचिव सूरज रोड ने बताया कि यह लीग हरिद्वार में पहली बार आयोजित की गई है और इसमें 200 बेटियों ने हिस्सा लेकर इतिहास रचा है।
उन्होंने प्रेरणादायक शब्दों में कहा—
“जब तक खेलेगी नहीं बेटी, तब तक कैसे बढ़ेगी बेटी।”

कार्यक्रम की सफल व्यवस्था में
सैम अली, अभिषेक कुमार, नीरज सिंह, सावन, अर्श, तनु शर्मा, विनोद, विनी
आदि का विशेष योगदान रहा।

Report – Dr. Alok Kumar Dwivedi, Gujarat Pravasi News

एनसीसी दिवस पर उत्कृष्ट कर्मियों और कैडेट्स का सम्मान

रुड़की/हरिद्वार (उत्तराखंड)।
78वें एनसीसी दिवस के अवसर पर आज एनसीसी निदेशालय उत्तराखंड, देहरादून में आयोजित भव्य समारोह में 84 उत्तराखंड बटालियन, एनसीसी रुड़की के एक मिलिट्री इंस्ट्रक्टर, एक डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा दो उत्कृष्ट कैडेट्स को उनके सराहनीय योगदान एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष मेजर जनरल रोहन आनंद, अपर महानिदेशक, एनसीसी ने की। इस अवसर पर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, रुड़की के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर प्रभात भंडारी भी उपस्थित रहे।

  • हवलदार राजेंद्र सिंह – मिलिट्री इंस्ट्रक्टर

  • संदीप बुड़ाकोटी – डाटा एंट्री ऑपरेटर

  • यूओ रजत रावत – कैडेट

  •   यूओ अनंत चौहान – कैडेट

यूओ रजत रावत ने अपने दो वर्ष के प्रशिक्षण के दौरान

  • बेसिक माउंटेनियरिंग कोर्स

  • एडवांस माउंटेनियरिंग कोर्स

  • माउंटेनियरिंग एवं रेस्क्यू कोर्स
    सभी में अल्फा ग्रेड प्राप्त कर बटालियन का नाम गौरवान्वित किया।

वहीं यूओ अनंत चौहान ने पिछले वर्ष तिरुचिरापल्ली में आयोजित इंटर डायरेक्टरेट स्पोर्ट्स शूटिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया तथा जीवी मावलंकर शूटिंग स्पर्धा, भोपाल हेतु उत्तराखंड से चयनित होने वाले एकमात्र खिलाड़ी रहे।

कार्यवाहक कमान अधिकारी कर्नल अमन कुमार सिंह ने दूरभाष पर सभी सम्मानित प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सम्मान मिलने से संपूर्ण वाहिनी में उत्साह एवं प्रसन्नता की लहर दौड़ गई।

वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संतोष कुमार भट्ट, प्रशिक्षण प्रभारी रवि कपूर, वरिष्ठ सहायक सुरेश अवस्थी, सूबेदार मेजर अमर सिंह रावत, सूबेदार पंकज पाल, सूबेदार सुरेश कुमार, बीएचएम केशवानंद, हवलदार पूरन सिंह, हवलदार अजय वीर, नायक अभिषेक, डाटा एंट्री ऑपरेटर धर्म सिंह, सुनील भाई, राजवीर, सुभाष सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Report – Dr. Alok Kumar Dwivedi, Gujarat Pravasi News

श्रद्धेय डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने नवीनीकृत साहित्य विस्तार पटल का किया लोकार्पण

लखनऊ।
अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के विशेष प्रतिनिधि एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार के प्रतिकुलपति श्रद्धेय डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी ने आज इंदिरानगर सेक्टर–9 स्थित गायत्री ज्ञान मंदिर में नवीनीकृत साहित्य विस्तार पटल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “ज्ञान जीवन का प्रकाश है और जीवन मूल्यों की सुरभि है।”

डॉ. पण्ड्या ने वंदनीया माताजी के जन्म शताब्दी वर्ष एवं अखण्ड ज्योति के शताब्दी वर्ष में सभी साधकों और कार्यकर्ताओं को उत्साह एवं श्रद्धा के साथ भागीदारी हेतु प्रेरित किया तथा युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य के संदेशों को जीवन में उतारने का आह्वान किया।

युगऋषि द्वार का उद्घाटन

कार्यक्रम की शुरुआत नवनिर्मित युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वार के उद्घाटन से हुई। इसके बाद मुख्य द्वार पर श्रीमती शशी गंगवार व अन्य बहनों ने आरती कर स्वागत-अर्चना की।

डॉ. पण्ड्या ने फीता काटकर साहित्य विस्तार पटल में प्रवेश किया तथा युगऋषि द्वारा रचित साहित्य विथिका एवं प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने साहित्य विस्तार केंद्र के शिलान्यास पट्ट का भी अनावरण किया।

गरिमामय स्वागत एवं सम्मान

सभागार में देवमंच को प्रणाम कर पहुँचे श्रद्धेय पण्ड्या जी का स्वागत श्रीमती निर्मला पाण्डेय ने तिलक लगाकर किया।
ट्रस्टी श्रीमती उषा सिंह, श्रीमती कमला सक्सेना, श्रीमती अर्चना निरंजन और श्रीमती सावित्री शर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट किए।
श्री वी.के. श्रीवास्तव, श्री देवेन्द्र सिंह, श्री विपिन सहाय यादव और श्री बी.पी. सविता ने माल्यार्पण किया जबकि श्री एम.के. निरंजन ने अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।

स्थानीय पार्षद श्री मुकेश सिंह चौहान का भी डॉ. पण्ड्या ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

प्रेरणादायक उद्बोधन

अपने उद्बोधन में डॉ. पण्ड्या ने कहा,
“ज्ञान वह प्रकाश है जो जीवन को दिशा देता है, विचारों को संस्कार देता है और जीवन मूल्यों को सुगंधित बनाता है।”

मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्री उमानन्द शर्मा ने स्वागत भाषण देकर कार्यक्रम का संचालन किया।

www.gujaratpravasi.com   Cont..8141022666

यूपी सरकार का बड़ा फैसला: अब आधार कार्ड जन्म तिथि का प्रमाण नहीं माना जाएगा

लखनऊ, उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश सरकार ने दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण बदलाव लागू करते हुए आधार कार्ड को जन्म तिथि (Date of Birth) के प्रमाण के रूप में मान्य करने पर पूर्णतः रोक लगा दी है। राज्य के प्लानिंग विभाग द्वारा जारी आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि आधार कार्ड किसी भी प्रकार के जन्म प्रमाण पत्र से प्रमाणित नहीं होता, इसलिए इसे जन्म तिथि का विश्वसनीय एवं वैध दस्तावेज़ नहीं माना जा सकता।

राज्य के विशेष सचिव अमित सिंह बंसल ने सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अब से सरकारी योजनाओं, नौकरियों, प्रवेश प्रक्रियाओं, लाइसेंस, प्रमाणपत्रों तथा अन्य प्रशासनिक कार्यों में आधार कार्ड को जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में स्वीकार न किया जाए।

सरकारी कामकाज में जन्म तिथि के लिए अब केवल—
➡️ वैध Birth Certificate (जन्म प्रमाण पत्र)
को ही आधिकारिक आधार माना जाएगा।

यह निर्णय उत्तर प्रदेश के लाखों नागरिकों को प्रभावित करेगा, क्योंकि कई विभागों में अब तक आधार कार्ड को DOB प्रमाण के रूप में स्वीकार किया जाता था। नए आदेश के बाद विभिन्न आवेदन प्रक्रियाओं, दस्तावेज़ वेरिफिकेशन और सरकारी सेवाओं में तात्कालिक बदलाव लागू कर दिए गए हैं। इससे कई लंबित आवेदनों की प्रक्रिया पर भी प्रभाव पड़ने की संभावना है।

रिपोर्ट – पंकज कुमार गुप्ता
जिला – जालौन, उरई (उत्तर प्रदेश)
चैनल – गुजरात प्रवासी न्यूज़, अहमदाबाद