राया ( मथुरा)।
वीर बाल दिवस के अवसर पर गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, राया नगर द्वारा भव्य बाल पथ संचलन निकाला गया। संचलन में बड़ी संख्या में बाल स्वयंसेवकों ने अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का परिचय देते हुए सहभागिता की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राया खंड प्रचारक कृपाल सिंह ने वीर साहिबजादों के बलिदान को स्मरण करते हुए कहा—
“जोरावर जोर से बोला, फतेह सिंह शोर से बोला… हमारी सांस भी बोलेगी, हमारी लाश भी बोलेगी।”
उन्होंने कहा कि आज बच्चों को सेंटाक्लॉज की नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और हिंदू धर्म के संरक्षण की प्रेरणा देने की आवश्यकता है।
कृपाल सिंह ने कहा कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादों ने धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। आज समय प्राण देने का नहीं, बल्कि राष्ट्र के लिए जीने का है। चार साहिबजादों का बलिदान प्रत्येक बाल स्वयंसेवक को मातृभूमि की सेवा के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि आज के बाल ही कल के भारत का भविष्य हैं।
बाल पथ संचलन के दौरान वातावरण देशभक्ति के नारों से गूंज उठा और नगरवासियों ने भी इस आयोजन की सराहना की।
इस अवसर पर सिहोरा नगर संघचालक भूरी सिंह, राया नगर कार्यवाह कपिल बजाज, आकाश भट्ट, आकाश गोयल, कुनाल, अशोक, कुलदीप शास्त्री, राजेश, देवेंद्र, भूपेंद्र वशिष्ठ, दिनेश तिवारी, प्रमोद, रामसेवक, आर्यन, आरव, माधव, शिवा सहित अनेक स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
चैनल हेड : राहुल शर्मा
गुजरात प्रवासी न्यूज़


















