Home Blog Page 2

वीर बाल दिवस पर आरएसएस ने निकाला बाल पथ संचलन, गूंजे राष्ट्रभक्ति के नारे

राया ( मथुरा)।
वीर बाल दिवस के अवसर पर गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, राया नगर द्वारा भव्य बाल पथ संचलन निकाला गया। संचलन में बड़ी संख्या में बाल स्वयंसेवकों ने अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का परिचय देते हुए सहभागिता की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राया खंड प्रचारक कृपाल सिंह ने वीर साहिबजादों के बलिदान को स्मरण करते हुए कहा—
“जोरावर जोर से बोला, फतेह सिंह शोर से बोला… हमारी सांस भी बोलेगी, हमारी लाश भी बोलेगी।”
उन्होंने कहा कि आज बच्चों को सेंटाक्लॉज की नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और हिंदू धर्म के संरक्षण की प्रेरणा देने की आवश्यकता है।

कृपाल सिंह ने कहा कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादों ने धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। आज समय प्राण देने का नहीं, बल्कि राष्ट्र के लिए जीने का है। चार साहिबजादों का बलिदान प्रत्येक बाल स्वयंसेवक को मातृभूमि की सेवा के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि आज के बाल ही कल के भारत का भविष्य हैं।

बाल पथ संचलन के दौरान वातावरण देशभक्ति के नारों से गूंज उठा और नगरवासियों ने भी इस आयोजन की सराहना की।

इस अवसर पर सिहोरा नगर संघचालक भूरी सिंह, राया नगर कार्यवाह कपिल बजाज, आकाश भट्ट, आकाश गोयल, कुनाल, अशोक, कुलदीप शास्त्री, राजेश, देवेंद्र, भूपेंद्र वशिष्ठ, दिनेश तिवारी, प्रमोद, रामसेवक, आर्यन, आरव, माधव, शिवा सहित अनेक स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

चैनल हेड : राहुल शर्मा
गुजरात प्रवासी न्यूज़

ग्रामीण पत्रकारों की सात सूत्रीय मांगों को लेकर विधायक को सौंपा गया ज्ञापन

सुरीर।
ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं और अधिकारों को लेकर सुरीर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने एक अहम पहल करते हुए मथुरा–वृन्दावन के विधायक श्रीकान्त शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित सात सूत्रीय मांगों का विस्तृत ज्ञापन सौंपा।

यह ज्ञापन जिला अध्यक्ष विनोद अग्रवाल के निर्देशानुसार सदर तहसील अध्यक्ष अनुज कुमार के नेतृत्व में सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों को अपने पेशे के दौरान सुरक्षा, संसाधनों की कमी और प्रशासनिक जटिलताओं जैसी अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जिनके समाधान हेतु सरकार द्वारा ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।

  • ग्रामीण पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए

  • सरकारी सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाए

  • मान्यता प्रक्रिया को सरल बनाया जाए

  • जिले में प्रेस क्लब भवन का निर्माण कराया जाए

  • पत्रकारों से जुड़े अन्य व्यावहारिक मुद्दों पर संवेदनशीलता से विचार किया जाए

विधायक श्रीकान्त शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि ज्ञापन में उठाए गए सभी बिंदुओं को मुख्यमंत्री तक पहुँचाया जाएगा तथा उनके समाधान के लिए उचित कार्रवाई का प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में एसोसिएशन के जिला मंत्री मिथलेश कुमार, चन्द्रेश निडर, बलवीर सिंह, सतीश तरकर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

  • विधायक श्रीकान्त शर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारी

रिपोर्ट: मुकेश सोनी
चैनल: गुजरात प्रवासी न्यूज़

पुलिस मुठभेड़ में छात्रा अपहरण कांड का खुलासा, 24 घंटे में सकुशल बरामदगी

मथुरा। थाना जैत पुलिस टीम, एसओजी मथुरा एवं सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में छात्रा के अपहरणकर्ताओं से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान एक महिला सहित दो शातिर बदमाश घायल अवस्था में गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर अपहृत छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया।

पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने फिरौती के लिए छात्रा का अपहरण किया था। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से 2.5 लाख रुपये (फिरौती की रकम), 02 अवैध तमंचे (.315 बोर), 04 जिंदा कारतूस, 05 खोखा कारतूस तथा एक टेम्पू (घटना में प्रयुक्त) बरामद किया गया है।
इस मामले में थाना जैत पर मु0अ0सं0 677/25 धारा 140(2) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मुठभेड़ में घायल अभियुक्तों को उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा गया।

  1. सौरव सिंह उर्फ मंडली पुत्र ओमवीर सिंह
    निवासी: नगला नंगु, थाना जगनेर, जनपद आगरा
    हाल पता: पारस प्राइड फ्लैट नं. 111, रुक्मिणी विहार, थाना वृन्दावन, मथुरा
    उम्र: लगभग 28 वर्ष

  2. मंजीत पुत्र शिवजी राय
    निवासी: बेनीपुर, थाना पुरसोनी, जनपद सीतामढ़ी (बिहार)
    हाल पता: राधा पुरम चौराहा, थाना हाईवे, मथुरा

  3. एक महिला अभियुक्ता

  • गांव धोरेरा के पास स्थित जंगल

  1. फिरौती के 2.5 लाख रुपये

  2. एक टेम्पू (घटना में प्रयुक्त)

  3. 02 तमंचे .315 बोर

  4. 04 जिंदा कारतूस .315 बोर

  5. 05 खोखा कारतूस .315 बोर

पुलिस के मुताबिक, अभियुक्तों ने आर्थिक लाभ कमाने के उद्देश्य से वेब सीरीज से प्रभावित होकर स्कूल/कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा के अपहरण की योजना बनाई। योजना के तहत एक टेम्पू किराए पर लिया गया।
दिनांक 18-12-2025 को थाना जैत क्षेत्र निवासी छात्रा को कॉलेज से घर लौटते समय अगवा कर लिया गया और उसके पिता से 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

रिपोर्ट: राहुल शर्मा
चैनल: गुजरात प्रवासी न्यूज़

मांट तहसील सभागार में गरीब व असहायों को कंबल वितरण, एसडीएम ऋतु सिरोही की पहल की सराहना

  सुरीर। ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शासन द्वारा भेजे गए कंबलों का वितरण शुक्रवार को मांट तहसील सभागार में किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम मांट श्रीमती ऋतु सिरोही ने गरीब एवं असहाय महिला-पुरुषों को कंबल वितरित किए। इस अवसर पर उपस्थित विधायक राजेश चौधरी ने स्थानीय प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि तहसील स्तर पर किया गया यह कार्य अत्यंत सराहनीय है और यह क्रम आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

विधायक राजेश चौधरी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार गरीबों और आम जनता की सरकार है। सरकार आज भी जनता के साथ खड़ी है और भविष्य में भी रहेगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 से 2025 तक हर वर्ष शासन द्वारा कमजोर और जरूरतमंद वर्गों का विशेष ध्यान रखा गया है। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ स्वयं गरीबों की चिंता करते हैं और उनके हित में निरंतर निर्णय लिए जा रहे हैं।

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पूर्व में बाढ़ के दौरान भी एसडीएम मांट श्रीमती ऋतु सिरोही ने अपनी मेहनत और लगन से उत्कृष्ट कार्य किया था, जिससे आमजन को समय पर राहत मिली।

इससे पूर्व विधायक का स्वागत एसडीएम मांट श्रीमती ऋतु सिरोही द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि ठंड का असर लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में मांट तहसील क्षेत्र में शासन द्वारा भेजे गए कंबलों का वितरण किया जा रहा है। यह अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में भी निरंतर चलाया जाएगा, ताकि कोई भी जरूरतमंद ठंड से वंचित न रहे।

कार्यक्रम में तहसीलदार ब्रजेश कुमार सहित सैकड़ों गरीब महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट: मुकेश सोनी
चैनल: गुजरात प्रवासी न्यूज़

राधा रानी तीन वन परिक्रमा के दो वर्ष पूर्ण, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैला

सुरीर।
महीनों से अनवरत चल रही राधा रानी तीन वन परिक्रमा के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शनिवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बंसीवट के संत वृन्दावन दास जी महाराज के सानिध्य में परिक्रमा का 24वां सोपान श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।

परिक्रमा की शुरुआत प्रातः नौ बजे मांट तहसील के मुख्य द्वार से हुई। मांट से चलकर परिक्रमा राधा रानी मानसरोवर पहुंची। मार्ग में गांव भीम में ग्रामीणों द्वारा परिक्रमा का भव्य स्वागत किया गया तथा बाल भोग का वितरण किया गया। इसके उपरांत परिक्रमा बेलवन स्थित महालक्ष्मी मंदिर पहुंची, जहां भोजन प्रसादी के बाद श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन, नृत्य और गायन के साथ धार्मिक उत्साह का परिचय दिया।

इस अवसर पर संत वृन्दावन दास जी महाराज ने कहा कि कुछ गिने-चुने लोगों के साथ प्रारंभ हुई यह परिक्रमा आज एक हजार से अधिक श्रद्धालुओं को जोड़ चुकी है। उन्होंने बताया कि तीन वन की परिक्रमा से चौरासी कोस परिक्रमा का पुण्य फल प्राप्त होता है और अधिक से अधिक लोगों से इस पुण्य कार्य में जुड़ने का आह्वान किया।

हर परिक्रमा में गोरे दाऊजी मंदिर सेवा समिति से जुड़े कार्यकर्ताओं द्वारा शीतल जल की सेवा निरंतर की जा रही है। परिक्रमा में सम्मिलित वरिष्ठ अधिवक्ता मथुरेश नारायण ने कहा कि जो लोग इस परिक्रमा का हिस्सा बन रहे हैं, वे वास्तव में सौभाग्यशाली हैं। इस दौरान ठाकुर पोहप सिंह द्वारा प्रसादी वितरित की गई।

परिक्रमा का विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में अरुण कुमार एडवोकेट, टीकम ठाकुर, अवसर खान, गोविंद शरण शर्मा, गोपाल प्रसाद, नीत पाल सिंह एवं जगदीश राघव प्रमुख रहे।

मांट से प्रारंभ हुई यह परिक्रमा राधा रानी मानसरोवर से बेलवन, मांट वन, बंसीवट, भांडीरवन होते हुए पुनः मांट तहसील के मुख्य द्वार पर पहुंचकर श्रद्धा और भक्ति के साथ सम्पन्न हुई।

रिपोर्ट : मुकेश सोनी | गुजरात प्रवासी न्यूज़

हरिद्वार यूनिवर्सिटी में ए.आई. पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न, शिक्षकों ने साझा किए विचार

रुड़की (हरिद्वार)।
हरिद्वार यूनिवर्सिटी, रुड़की में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस–ए.आई.) विषय पर एक दिवसीय अकादमिक कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के विभिन्न इंटर कॉलेजों से आए शिक्षक, प्राचार्य एवं प्रोफेसरों ने सहभागिता की और ए.आई. के विविध आयामों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान तकनीकी युग में ए.आई. शिक्षा, अनुसंधान, चिकित्सा, उद्योग और प्रशासन सहित अनेक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। ए.आई. के माध्यम से जटिल समस्याओं का समाधान संभव हो रहा है तथा यह शिक्षा प्रणाली को अधिक प्रभावी, सरल और आधुनिक बनाने में सहायक सिद्ध हो सकता है।

साथ ही शिक्षाविदों ने ए.आई. के बढ़ते उपयोग से जुड़ी चुनौतियों पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि छात्रों और बच्चों को इसके नकारात्मक प्रभावों से सुरक्षित रखना आवश्यक है। अत्यधिक निर्भरता, रचनात्मक सोच में कमी और नैतिक मूल्यों पर संभावित प्रभाव जैसे विषयों पर विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि ए.आई. को एक सहायक उपकरण के रूप में अपनाया जाना चाहिए, न कि मानवीय सोच और परिश्रम के विकल्प के रूप में।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर हरिद्वार यूनिवर्सिटी के प्रबंधक सी.ए. एस.के. गुप्ता ने कार्यक्रम में पधारे सभी प्रोफेसरों एवं शिक्षकों को सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं शिक्षकों को नवीन तकनीकों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ शिक्षा के भविष्य को सही दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

कार्यशाला ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक रही, जिसमें ए.आई. जैसे महत्वपूर्ण विषय पर गहन और सार्थक संवाद हुआ तथा शिक्षा जगत में इसके संतुलित और जिम्मेदार उपयोग का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य अनुज पराशर, अरुण कर्णवाल, एलिन सीमोल, धर्मेंद्र सैनी, ज्योति त्यागी, कुतुबुद्दीन अहमद, संगीता सिंह, प्राची गोयल, प्रिया लेयर, अमित कंबोज, आलोक द्विवेदी, सुरेश प्रसाद, अब्दुल रहमान, सम्राट रावत, संदीप कुमार, संजय कुमार गुप्ता सहित अनेक शिक्षाविद उपस्थित रहे।
हरिद्वार यूनिवर्सिटी की ओर से उपाध्यक्ष नमन बंसल, पी.वी.सी. डॉ. आदेश आर्य, कार्यक्रम संयोजक प्रो. जितेंद्र चौधरी, प्रो. निशा धीमान, डॉ. एकता जैन, डॉ. रविंद्र सैनी, कर्नल देवेंद्र कुमार यादव, रजिस्ट्रार सुमित चौहान, अभिनव भटनागर, जितेंद्र कटारिया सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : डॉ. आलोक कुमार द्विवेदी | गुजरात प्रवासी न्यूज़

માલવણમાં આર.સી.સી. રોડ કામનું ધારાસભ્યશ્રી ડૉ. કુબેરભાઈ ડીંડોરના હસ્તે ખાતમુહૂર્ત

કડાણા તાલુકા ।
આજ રોજ કડાણા તાલુકાના માલવણ ગામ ખાતે બસ્ટેન્ડ મુખ્ય રસ્તાથી પંચાયત તરફ જતા આર.સી.સી. રોડના કામનું ખાતમુહૂર્ત વિસ્તારના ધારાસભ્યશ્રી ડૉ. કુબેરભાઈ ડીંડોરના વરદ હસ્તે સત્કાર્ય સાથે કરવામાં આવ્યું.

આ અવસરે ધારાસભ્યશ્રીએ જણાવ્યું કે ગ્રામ વિકાસ, માર્ગ સુવિધાઓ અને પુરવઠા માળખાની મજબૂતી માટે કેન્દ્ર અને રાજ્ય સરકાર કટિબદ્ધ રીતે કાર્યરત છે. નવા રસ્તાના નિર્માણથી ગ્રામજનોને સરળ અને સુરક્ષિત વાહન વ્યવહાર સહીત રોજિંદી સુવિધાઓમાં મહત્વપૂર્ણ વધારો થશે.

ખાતમુહૂર્ત પ્રસંગે કડાણા તાલુકા મંડળ ઉપપ્રમુખશ્રી કેતનભાઈ દાણી, તાલુકા પંચાયત ઉપપ્રમુખશ્રી બિપીનભાઈ પંચાલ, મુસ્તાકભાઈ શેખ, રમેશભાઈ સહિત ગામના આગેવાનો અને ગ્રામજનો ઉપસ્થિત રહ્યા હતા.

રિપોર્ટ : વનરાજ રાવલ, ગુજરાત પ્રવાસી ન્યૂઝ 

कुलदीप नेगी बने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग के उत्तराखंड प्रदेश सचिव

देहरादून/टिहरी गढ़वाल। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग ने उत्तराखंड में अपनी संगठनात्मक मजबूती को बढ़ाते हुए टिहरी गढ़वाल जनपद के ग्राम सौन्दकोटी निवासी कुलदीप सिंह नेगी को प्रदेश सचिव नियुक्त किया है। आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय गर्वनिंग बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा जारी नियुक्ति पत्र में कहा गया है कि कुलदीप नेगी का अनुभव, संवेदनशील दृष्टिकोण और समाज के प्रति निरंतर सक्रियता उन्हें इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के योग्य बनाती है।

राजकीय विभागों में अनुभव और सामाजिक कार्यों में सक्रिय योगदान

कुलदीप सिंह नेगी पूर्व में कई राजकीय विभागों में विभिन्न स्तरों पर सेवा दे चुके हैं। विशेष रूप से श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में कुलपति के निजी सचिव पद पर रहते हुए उन्होंने प्रशासनिक दक्षता और शैक्षणिक वातावरण को सुदृढ़ बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कोविड महामारी के दौरान उन्होंने आमजन की मदद, राहत सामग्री वितरण एवं संकटग्रस्त परिवारों तक सहायता पहुँचाने में अग्रणी भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें विभिन्न सामाजिक मंचों द्वारा सम्मानित भी किया गया।

आयोग का उद्देश्य—पीड़ितों को न्याय दिलाना सर्वोच्च प्राथमिकता

आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संतोष बजाज ने कहा कि संगठन का मुख्य लक्ष्य मानवाधिकारों के उल्लंघन से पीड़ित लोगों को सहायता उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि आयोग विशेष रूप से निम्न मामलों में पीड़ितों की मदद के लिए प्रतिबद्ध है—

  • महिला एवं पुरुष उत्पीड़न

  • दहेज, घरेलू हिंसा और सामाजिक अत्याचार

  • हत्या, बलात्कार, दुष्कर्म

  • बाल शोषण एवं श्रम शोषण

  • धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार और झूठे आरोप

  • पुलिस प्रशासन द्वारा असहयोग एवं मौलिक अधिकारों का हनन

डा. बजाज ने कहा कि आयोग का उद्देश्य है कि न्याय से वंचित कोई भी व्यक्ति अकेला न पड़े और उसे हर स्तर पर सहयोग उपलब्ध कराया जाए।

नई जिम्मेदारी को निभाने का संकल्प

नवनियुक्त प्रदेश सचिव कुलदीप सिंह नेगी ने आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय गर्वनिंग बॉडी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि—
“मैं इस महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी को सम्मान और निष्ठा के साथ निभाऊंगा। मानवाधिकारों की रक्षा, पीड़ितों की सहायता और समाज में न्याय की भावना को सशक्त बनाने के लिए मैं पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा।”

उन्होंने आश्वस्त किया कि उत्तराखंड में आयोग के कार्यों को नई दिशा, नई गति और व्यापक जनभागीदारी के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।

📌 रिपोर्ट : डॉ. आलोक कुमार द्विवेदी, गुजरात प्रवासी न्यूज़, हरिद्वार

મુનપુરમાં નવી પ્રાથમિક શાળાના નિર્માણનું ખાતમુહૂર્ત

કડાણા તાલુકા। કડાણા તાલુકાના મુનપુર ગામમાં પ્રાથમિક શાળા ભવનના નિર્માણ કાર્યનું ખાતમુહૂર્ત આજ રોજ વિસ્તારના ધારાસભ્ય ડૉ. કુબેરભાઈ ડીંડોરના વરદહસ્તે વિધિવત્ કરવામાં આવ્યું. નવી શિક્ષણ નીતિના ધોરણો મુજબ આધુનિક સુવિધાઓ તથા સ્માર્ટ ઈન્ફ્રાસ્ટ્રક્ચરથી સજ્જ શાળા ભવન ગામના વિદ્યાર્થીઓના શૈક્ષણિક વિકાસમાંમાઈલ સ્ટોન સાબિત થશે એવી આશા વ્યક્ત કરવામાં આવી.

કાર્યક્રમમાં મહીસાગર જિલ્લા પંચાયત પ્રમુખ બાબુભાઈ પટેલ, કડાણા તાલુકા મંડળ મહામંત્રી અજયપાલસિંહ, આચાર્યશ્રીઓ, શિક્ષકશ્રીઓ, સ્થાનિક કાર્યકર્તાઓ તેમજ મોટી સંખ્યામાં ગ્રામજનો ઉપસ્થિત રહ્યા હતા. આ તકે આગેવાનોએ જણાવ્યું કે સરકારના શિક્ષણક્ષેત્રે વિકાસલક્ષી અભિગમને કારણે ગ્રામ્ય વિસ્તારોમાં શૈક્ષણિક સુવિધાઓસતત મજબૂત બની રહી છે.

શાળા ભવનના નિર્માણથી વિદ્યાર્થીઓને ગુણવત્તાયુક્ત શિક્ષણ, ટેકનોલોજી આધારિત અભ્યાસ અને શૈક્ષણિક પ્રગતિ માટેનો સશક્ત માળખો પ્રાપ્ત થશે. સ્થાનિક લોકોએ આ કાર્યને શિક્ષણના નવા યુગની શરૂઆત ગણાવી શુભેચ્છાઓ વ્યક્ત કરી.

 રિપોર્ટ : વનરાજ રાવલ, ગુજરાત પ્રવા્સી ન્યૂઝ

6 दिसम्बर को देखते हुए सुरीर कोतवाली पुलिस सभी बॉर्डरों पर मुस्तैद, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

सुरीर। आगामी 6 दिसम्बर के दृष्टिगत क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ कर दिया गया है। सुरीर कोतवाली प्रभारी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने सभी प्रमुख बॉर्डरों पर चौकसी बढ़ाते हुए कड़े सुरक्षा इंतज़ाम लागू किए हैं। लगातार गश्त, नाकाबंदी और वाहनों की सघन चेकिंग के माध्यम से पूरे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संवेदनशील तिथि को ध्यान में रखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोपरि है। बॉर्डरों पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे हर संदिग्ध व्यक्ति और गतिविधि पर पैनी नजर रखें और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसके अलावा, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों तथा बाजारों में भी अतिरिक्त पुलिसबल की तैनाती की गई है।

स्थानीय लोगों से पुलिस प्रशासन ने अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और क्षेत्र में शांति व सौहार्द बनाए रखने में सहयोग करें। आम जनता ने भी पुलिस की इस सक्रियता और कड़े सुरक्षा इंतज़ामों की सराहना की है, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत हुई है।

रिपोर्ट : मुकेश सोनी, गुजरात प्रवासी न्यूज़