HomeSIRविशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही: कलेक्टर ने बीएलओ को तत्काल प्रभाव...

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही: कलेक्टर ने बीएलओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया

मतदाता सूची पुनरीक्षण में उदासीनता, प्रशिक्षण में गैरहाजिरी और निर्देशों की अवहेलना पर हाईस्कूल रजपुरा के शिक्षक राजेश शर्मा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई

गुजरात प्रवासी न्यूज, अहमदाबाद

निवाड़ी (मध्य प्रदेश)।
विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने पर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे ने बीएलओ (BLO) श्री राजेश शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र-046 निवाड़ी की रिपोर्ट के आधार पर की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्री राजेश शर्मा जो हाईस्कूल रजपुरा में माध्यमिक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं एवं मतदान केंद्र क्रमांक 32, रजपुरा के बीएलओ भी हैं, उन्होंने ईजारी नेट पोर्टल पर मतदाताओं के मोबाइल नंबर दर्ज नहीं किए। इसके साथ ही वे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का निर्धारित कार्य भी नहीं कर पाए तथा 31 अक्टूबर 2025 को आयोजित SIR प्रशिक्षण में भी अनुपस्थित रहे।

अधिकारियों ने रिपोर्ट में उल्लेख किया कि श्री शर्मा द्वारा सौंपे गए कार्यों के प्रति उदासीनता बरती जा रही है तथा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की लगातार अवहेलना हो रही है। यह निर्वाचन से संबंधित अत्यंत संवेदनशील दायित्वों के प्रति गंभीर गैरजिम्मेदारी मानी गई।

कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे ने सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण व अपील) नियमों के तहत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए श्री राजेश शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला निवाड़ी निर्धारित किया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

रिपोर्ट – पंकज कुमार गुप्ता
जिला – जालौन, उरई (उत्तर प्रदेश)
चैनल – गुजरात प्रवासी न्यूज, अहमदाबाद

RELATED ARTICLES

Most Popular