अमरेली जिला के सावरकुंडला में स्थित सबका मालिक एक मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा मानवता की सुगंध बिखेरने वाला भव्य और प्रेरक सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कड़ाके की सर्दियों की दस्तक से पहले, ट्रस्ट ने अपनी वार्षिक परंपरा को निभाते हुए इस वर्ष भी 5,000 से अधिक अत्यंत गरीब, जरूरतमंद एवं बेसहारा परिवारों को मुफ्त गर्म कंबलों का वितरण किया।
पवित्र सेवा–यज्ञ में जनभागीदारी
यह सेवा कार्यक्रम सावरकुंडला के नेरा क्षेत्र स्थित अध्यक्ष श्री पिंटूभाई मलेक के निवास स्थान पर आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संत–महंत, सादात, सामाजिक–राजनीतिक नेता, शहर के प्रतिष्ठित नागरिक तथा अठारह वर्ण के धर्मप्रेमी लोग उपस्थित रहे और मानव सेवा के इस पवित्र कार्य में योगदान देकर स्वयं को धन्य महसूस किया। मानवता के प्रति समर्पण
ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री पिंटूभाई मलेक और उपाध्यक्ष श्री इरफ़ानभाई गोरी (राजूला) सहित पूरी टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ट्रस्ट वर्षभर समाज की जरूरतों के अनुसार विभिन्न सेवा गतिविधियों का आयोजन करता है, जिसमें बरसात के दौरान तिरपाल (टारपॉलिन) वितरण जैसी सेवाएं भी शामिल हैं।
अध्यक्ष का वक्तव्य
अध्यक्ष श्री पिंटूभाई मलेक ने मीडिया से बातचीत में कहा—
“हम सभी के सहयोग से इस वर्ष भी हमने 5,000 से अधिक जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरण करके मानव सेवा की अपनी परंपरा निभाई है। मानव सेवा ही हमारी सच्ची प्रार्थना है। जिन लोगों ने इस पवित्र कार्य में साथ दिया, उन सभी का हम हृदयपूर्वक आभार व्यक्त करते हैं।”
बटुक भोजन की प्रभावी व्यवस्था
सेवा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के लिए ट्रस्ट द्वारा बटुक भोजन (सामूहिक भोजन) की उत्कृष्ट व्यवस्था भी की गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
मानवता का संदेश
इस विशाल सेवा–आयोजन ने सावरकुंडला ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र में मानवता, सद्भाव और सेवा भावना का प्रेरक संदेश दिया है। ‘सबका मालिक एक मानव सेवा ट्रस्ट’ द्वारा किया गया यह प्रयास समाज में सहयोग, प्रेम और दया का उज्ज्वल उदाहरण बन गया।
www.gujaratpravasi.news







