Homeक्राइमDCP सेन्ट्रल की सख्त बैठक — अपराधियों व भू-माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई...

DCP सेन्ट्रल की सख्त बैठक — अपराधियों व भू-माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश

पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल की महत्वपूर्ण बैठक, लंबित मामलों पर सख्त निर्देश

📍 कानपुर, उत्तर प्रदेश।
दिनांक 13.08.2025 को पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल श्री श्रवण कुमार सिंह ने सेन्ट्रल जोन कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की गई और विवेचकों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।

मुख्य निर्देश 

  • सभी मामलों का समयबद्ध और निष्पक्ष निस्तारण।

  • विवेचना में भौतिक व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को शामिल करना अनिवार्य।

  • अपराधी किस्म, सांप्रदायिक तत्वों और माफिया का 100% सत्यापन।

  • आपराधिक प्रवृत्ति व भू-माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई।

  • CM-डैशबोर्ड, लंबित IGRS व अन्य मामलों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करना।

    • लंबित विवेचनाओं की समीक्षा, समयबद्ध व निष्पक्ष निस्तारण के आदेश।

    • भौतिक व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को विवेचना में शामिल करने पर जोर।

    • अपराधी किस्म, सांप्रदायिक तत्व व माफिया का 100% सत्यापन।

    • CM-डैशबोर्ड व IGRS मामलों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित।

🖋️ रिपोर्ट — पंकज कुमार गुप्ता, जिला जालौन (उरई), उत्तर प्रदेश
चैनल — गुजरात प्रवासी न्यूज़, अहमदाबाद

RELATED ARTICLES

Most Popular