मुख्यमंत्री आवास का घेराव, राजकीय शिक्षक संघ की हुंकार
देहरादून।
उत्तराखंड राजकीय शिक्षक संघ के बैनर तले राज्यभर से आए अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया। प्रदेश के प्रतिकूल मौसम के बावजूद भारी संख्या में जुटे शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।
इस घेराव का नेतृत्व संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान और मंत्री रमेश पैन्यूली ने किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में पिछले 8–10 वर्षों से लंबित पदोन्नति को तत्काल प्रभाव से लागू करना, सीधी भर्ती का विरोध तथा समय-समय पर स्थानांतरण व्यवस्था को सुनिश्चित करना शामिल है।
आंदोलन के दौरान गढ़वाल मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल, गढ़वाल मंडल मंत्री हेमंत पैन्यूली, कुमाऊं मंडल अध्यक्ष डॉ. गोकुल सिंह मातोलिया, कुमाऊं मंत्री रवि शंकर गुसाई, हरिद्वार शिक्षक संघ अध्यक्ष लोकेश कुमार, उपाध्यक्ष विकास शर्मा, मंत्री विवेक सैनी के साथ ही मंजू कक्कड़, सत्येंद्र सिंह, कुलदीप सैनी, सदाशिव भास्कर, सुखदेव सैनी और मुकेश सैनी समेत भारी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएँ मौजूद रहे।
शिक्षक संघ का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर सरकार ठोस कदम नहीं उठाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
सम्वाददाता – डॉ. आलोक कुमार दुबेदी
चैनल – गुजरात प्रवासी न्यूज,देहरादून-अहमदाबाद






