मथुरा।
थाना मांट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राम नगला निवासी श्याम सुंदर (25 वर्ष) पुत्र कुंवर पाल के यमुना नदी में डूबने की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि श्याम सुंदर भद्रवन के निकट यमुना नदी के किनारे गया था, जहां यह हादसा हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया, जिस पर मांट पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और गोताखोरों की टीम को बुलाया गया। नदी किनारे मिले कपड़ों से श्याम सुंदर की पहचान की गई है।
फिलहाल शव का पता नहीं चल सका है, लेकिन गोताखोर लगातार उसकी तलाश में जुटे हुए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोग श्याम सुंदर की सलामती की दुआ कर रहे हैं, वहीं पुलिस और गोताखोरों की टीम राहत एवं बचाव कार्य में पूरी तत्परता से जुटी है।
रिपोर्ट : मुकेश सोनी
Gujarat Pravasi News






