Homeबड़ी ख़बरेंयमुना एक्सप्रेसवे पर चलते ट्रक में लगी आग, बड़ा हादसा टला

यमुना एक्सप्रेसवे पर चलते ट्रक में लगी आग, बड़ा हादसा टला

 रिपोर्ट – मुकेश सोनी, गुजरात प्रवासी न्यूज़

नौहझील (मथुरा)। आज दिनांक 06 नवम्बर 2025 को दोपहर लगभग 1:40 बजे यमुना एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन नंबर 60 (नोएडा से आगरा की ओर) एक ट्रक में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। ट्रक का नंबर MP07HB4245 बताया गया है।

गश्त के दौरान मौजूद पुलिस कर्मियों ने ट्रक से उठता धुआं और आग की लपटें देखकर तुरंत सतर्कता दिखाई। उन्होंने ट्रक चालक को सुरक्षित बाहर निकालकर वाहन को एक्सप्रेसवे के किनारे रुकवाया। तत्पश्चात फायर टेंडर को तत्काल मौके पर बुलाया गया, जिसने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।

सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने जले हुए ट्रक को सड़क से हटवाकर सुरक्षित स्थान पर खड़ा कराया, जिससे यातायात व्यवस्था शीघ्र ही सामान्य कर दी गई

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस बल मौके पर तैनात हो गया। वर्तमान में स्थिति पूरी तरह शांत है और यातायात सामान्य रूप से संचालित हो रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular