नई दिल्ली: “चलो कुछ न्यारा करते हैं” फाउंडेशन के शिक्षा विभाग के निदेशक एवं प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता प्रीतेश तिवारी के नेतृत्व में सीकेएनकेएच फाउंडेशन द्वारा “विश्व युवा कौशल विकास दिवस” के अवसर पर एक भव्य अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण आयोजन में भारत, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), और बांग्लादेश के प्रतिष्ठित वक्ता भाग लेंगे।प्रीतेश तिवारी ने एक बयान में बताया कि यह सेमिनार युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त पहल है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य प्रधानमंत्री जी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को आगे बढ़ाना है। यह सेमिनार उसी प्रयास की एक कड़ी है।” सेमिनार में मुख्य वक्ताओं के रूप में शामिल होंगे, डॉ. बिपिन शर्मा (UAE से), डॉ. प्राण कनाई रॉय (बांग्लादेश से), डॉ. सबिता मिश्रा (भारत से), डॉ. नम्रता जैन (भारत से), कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे – उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी हाउसिंग कमिश्नर डॉ. एम. आर. चौहान, प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ. करुणा जैन, यह आयोजन न केवल युवाओं को प्रेरित करेगा बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के कौशल विकास मिशन को भी मजबूती प्रदान करेगा।
प्रीतेश तिवारी के नेतृत्व में सीकेएनकेएच फाउंडेशन शिक्षा विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन
RELATED ARTICLES