प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश।
प्रतापगढ़ जनपद के तिवारीपुर गांव में आयोजित 55वीं पारंपरिक कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन 9 नवम्बर को बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
इस दंगल में प्रदेश के विभिन्न जनपदों सहित दूर-दूर से आए पहलवानों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

मोहम्मद रहबर खान बने विजेता
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मोहम्मद रहबर खान ने खिताब अपने नाम किया। उन्हें आयोजक मंडल द्वारा रेंजर साइकिल पुरस्कार स्वरूप भेंट की गई।
इसके अलावा समाजसेवी श्री के. के. तिवारी ने विजेता पहलवान को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया।
आयोजन समिति ने जताया आभार
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रभाकर तिवारी ने की, जबकि श्री कुलदीप तिवारी उपाध्यक्ष रहे।
संचालन का दायित्व श्री ज्ञान प्रकाश तिवारी के साथ श्री शुभम तिवारी, श्री अनिल तिवारी, श्री आलोक तिवारी, श्री राहुल तिवारी, श्री अभिषेक तिवारी एवं श्री दिवाकर तिवारी ने निभाया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर आयोजक मंडल ने सभी विजेता पहलवानों को सम्मानित किया और उपस्थित जनता का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट: माधव मिश्रा
ब्यूरो चीफ, गुजरात प्रवासी न्यूज़ — प्रतापगढ़






