राया (मथुरा)।
मथुरा जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत ने मंगलवार को थाना राया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसओ बृजभूषण शर्मा भी उपस्थित रहे।
थाना परिसर का गहन निरीक्षण
एसपी देहात ने थाना परिसर पहुंचकर
-
विभिन्न अभिलेखों,
-
मालखाना,
-
हवालात,
-
एवं महिला सहायता डेस्क
की स्थिति का विस्तार से अवलोकन किया। उन्होंने सभी रिकॉर्ड को अद्यतन रखने और सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के निर्देश दिए।
थाना निरीक्षण के बाद एसपी देहात ने राया कस्बा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने चौराहों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से जांच की तथा निर्देश दिए कि—
-
कस्बे के सभी कैमरे पूरी तरह सक्रिय रहें।
-
खराब कैमरों को तत्काल ठीक कराया जाए।
-
संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जाए।
जनता से सौम्य व्यवहार और अपराध पर सख्ती के निर्देश
पुलिसकर्मियों को निर्देशित करते हुए एसपी देहात ने कहा—
-
जनता से शालीन व सौम्य व्यवहार रखें।
-
अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर तुरंत एवं कड़ी कार्रवाई करें।
-
रात्रि गश्त को और अधिक प्रभावी एवं नियमित किया जाए।






