झबरेड़ा, हरिद्वार।
पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज लाठर देवा हूण नारसन के प्रांगण में आयोजित समर कैंप समारोह का भव्य समापन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने विभिन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं रचनात्मक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी दिखाई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री चंद्रपाल सिंह ने समर कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं एवं सहयोगी शिक्षकों को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर पीएम श्री प्रभारी श्री विपुल सालार एवं समर कैंप प्रभारी श्री जितेंद्र कुमार ने शिक्षक अरविंद कुमार, रविंद्र पाल, इकराम अली, प्रदीप कुमार मिश्र सहित अन्य सहयोगियों का विशेष आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा देना और उन्हें अवकाश के समय में रचनात्मक रूप से संलग्न करना रहा।
📸 समारोह के कुछ विशेष क्षणों को कैमरे में कैद किया गया, जिनमें बच्चों की प्रस्तुति और शिक्षकों का सम्मान दृश्य विशेष आकर्षण रहे।
🖋️ सम्वाददाता: डॉ. आलोक कुमार द्विवेदी
(गुजरात प्रवासी न्यूज़ – हरिद्वार/अहमदाबाद)






