Homeसरदार वल्लभभाई पटेल की जयंतीराष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा के संदेश के साथ निकली रन फॉर...

राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा के संदेश के साथ निकली रन फॉर यूनिटी

निवाड़ी, मध्य प्रदेश।

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर खेल और युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दौड़ (रन फॉर यूनिटी) का भव्य आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के उद्देश्य से आयोजित इस दौड़ को कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया ने शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 02 के खेल मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम में अधिकारियों, कर्मचारियों, खिलाड़ियों, विद्यार्थियों और जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
दौड़ नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पहुंचकर संपन्न हुई, जहां सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ ली।

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि श्री राजेश पटेरिया, नगर परिषद अध्यक्ष श्री गुलाब अहिरवार, सीईओ जिला पंचायत श्री रोहन सक्सेना, एसडीएम सुश्री मनीषा जैन, पत्रकार प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – पंकज कुमार गुप्ता
जिला – जालौन (उरई), उत्तर प्रदेश
  चैनल – गुजरात प्रवासी न्यूज, अहमदाबाद

RELATED ARTICLES

Most Popular