📍 मुंबई/सूरत | 05 सितम्बर 2025
सब एडिटर रजनीश पाण्डेय, गुजरात प्रवासी न्यूज़, अहमदाबाद
मुंबई ट्रैफिक पुलिस को आधिकारिक व्हाट्सएप अकाउंट पर एक सनसनीखेज धमकी भरा मैसेज मिला है। इसमें दावा किया गया है कि 14 पाकिस्तानी आतंकी मुंबई शहर में घुस आए हैं और उन्होंने 34 गाड़ियों में मानव बम और 400 किलो आरडीएक्स लगाया है। संदेश में लिखा गया कि इन धमाकों से पूरा मुंबई हिल जाएगा। इस धमकी का जिम्मा ‘लश्कर-ए-जिहादी’ नामक संगठन ने लिया है।
धमकी मिलते ही मुंबई पुलिस और राज्य की सभी सुरक्षा एजेंसियाँ हाई अलर्ट पर आ गई हैं। शहर के संवेदनशील इलाकों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने बताया कि धमकी के हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है।
फर्जी धमकियों का बढ़ता चलन
पिछले कुछ समय से देशभर में फर्जी धमकियों का सिलसिला तेज हुआ है। स्कूलों से लेकर एयरपोर्ट और सार्वजनिक स्थानों को बम से उड़ाने की कई धमकियाँ ईमेल और मैसेज के जरिए दी गईं, जो बाद में निराधार पाई गईं।
-
इसी साल मई में मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और ताजमहल पैलेस होटल को धमकी भरा ईमेल मिला था।
-
मई 2025 में ही महाराष्ट्र सचिवालय को भी बम विस्फोट की फर्जी धमकी दी गई थी।
-
2024 में मुंबई और दिल्ली के कई स्कूलों व विमानों को उड़ाने की एक हजार से अधिक धमकियाँ मिली थीं।
ज्यादातर मामलों में जांच के बाद धमकी फर्जी पाई गई, लेकिन पुलिस ने संदिग्ध लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की थी।
पुलिस की अपील
मुंबई पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें। सुरक्षा एजेंसियाँ हर स्तर पर स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं।