अहमदाबाद | 27 दिसंबर 2025
ब्यूरो: गुजरात प्रवासी न्यूज़
राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (RRU) और भारत सेंटर ऑफ ओलंपिक रिसर्च एंड एजुकेशन (BCORE) ने अहमदाबाद के कर्णावती क्लब में खेल प्रतिभा विकास और भारत की ओलंपिक तैयारियों को लेकर एक हाई-प्रोफाइल मीडिया इंटरैक्शन का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता RRU के कुलपति डॉ. बिमल एन. पटेल ने की। इस अवसर पर SPES के निदेशक यश शर्मा एवं BCORE के निदेशक डॉ. उत्सव चावड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मीडिया को संबोधित करते हुए डॉ. बिमल पटेल ने बताया कि देश के 750 जिलों से चयनित ग्रामीण पृष्ठभूमि के युवाओं की खेल प्रतिभा की पहचान कर उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस व्यापक पहल में हजारों प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि उच्च स्तरीय खिलाड़ियों को तैयार करना एक महंगी लेकिन आवश्यक प्रक्रिया है। इसी दिशा में एडीसी बैंक द्वारा तीन वर्षों के लिए 75 लाख रुपये का अनुदान प्रदान किया गया है। साथ ही BCORE ने देश की प्रमुख कॉरपोरेट कंपनियों से इस अभियान में सहयोग का आह्वान किया है।
भारत में पहली बार आयोजित होने जा रहे वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2029—एक ओलंपिक-शैली का अंतरराष्ट्रीय आयोजन—में RRU आठ खेल विधाओं का संचालन करेगा। इनमें शामिल हैं—
-
कुश्ती
-
बेंच प्रेस
-
बॉडीबिल्डिंग
-
10 किमी क्रॉस-कंट्री रन
-
पुश–पुल लिफ्टिंग
-
मास्टर्स इवेंट्स
-
इंडोर रोइंग
-
डार्ट्स
इन खेलों में देश के पुलिस अधिकारियों एवं फायर विभाग के कर्मचारी भाग लेकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
RRU द्वारा 500 प्रशिक्षित स्वयंसेवकों की टीम तैयार की गई है तथा अत्याधुनिक खेल अधोसंरचना विकसित की गई है। यह आयोजन भारत को वैश्विक खेल आयोजनों के एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
27 से 30 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाली इस परिषद में खेल शासन, खेल शिक्षा, खेल अनुसंधान और डोपिंग-रोधी प्रयासों पर विशेष फोकस रहेगा।
इस अवसर पर NADA (नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी) के सहयोग से दो दिवसीय एंटी-डोपिंग वर्कशॉप का भी आयोजन किया जाएगा।
BCORE द्वारा एक नई पहल “कॉल फॉर स्टोरीज़” की शुरुआत की गई है, जिसके माध्यम से खिलाड़ी और कोच अपने अनुभव साझा कर सकेंगे। इससे खेल प्रशिक्षण, शोध और ज्ञान साझा करने का एक सशक्त मंच विकसित होगा।
इसके साथ ही 10 जनवरी 2026 को गांधीनगर में “BCORE नाइट रन 2026” का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम ओलंपिक मूल्यों के प्रचार और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित होगा, जिसमें आम नागरिकों, कानून प्रवर्तन कर्मियों और पैरालंपिक खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
डॉ. बिमल पटेल ने कहा—RRU और BCORE के माध्यम से हम केवल खिलाड़ियों को ही नहीं, बल्कि खेल से जुड़े ज्ञान तंत्र, शोध और अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों को भी विकसित कर रहे हैं। यह प्रयास भारत के खेल भविष्य को आकार देगा।
गौरतलब है कि भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी की तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही 2029 वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स और 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की योजना भी बनाई जा रही है।
RRU और BCORE इन पहलों के माध्यम से शोध, समावेशिता और ओलंपिक मूल्यों पर आधारित एक मजबूत और टिकाऊ खेल इकोसिस्टम विकसित करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं।






