Homeदेश की एकताराधा रानी तीन वन परिक्रमा के दो वर्ष पूर्ण, श्रद्धालुओं का उमड़ा...

राधा रानी तीन वन परिक्रमा के दो वर्ष पूर्ण, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैला

सुरीर।
महीनों से अनवरत चल रही राधा रानी तीन वन परिक्रमा के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शनिवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बंसीवट के संत वृन्दावन दास जी महाराज के सानिध्य में परिक्रमा का 24वां सोपान श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।

परिक्रमा की शुरुआत प्रातः नौ बजे मांट तहसील के मुख्य द्वार से हुई। मांट से चलकर परिक्रमा राधा रानी मानसरोवर पहुंची। मार्ग में गांव भीम में ग्रामीणों द्वारा परिक्रमा का भव्य स्वागत किया गया तथा बाल भोग का वितरण किया गया। इसके उपरांत परिक्रमा बेलवन स्थित महालक्ष्मी मंदिर पहुंची, जहां भोजन प्रसादी के बाद श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन, नृत्य और गायन के साथ धार्मिक उत्साह का परिचय दिया।

इस अवसर पर संत वृन्दावन दास जी महाराज ने कहा कि कुछ गिने-चुने लोगों के साथ प्रारंभ हुई यह परिक्रमा आज एक हजार से अधिक श्रद्धालुओं को जोड़ चुकी है। उन्होंने बताया कि तीन वन की परिक्रमा से चौरासी कोस परिक्रमा का पुण्य फल प्राप्त होता है और अधिक से अधिक लोगों से इस पुण्य कार्य में जुड़ने का आह्वान किया।

हर परिक्रमा में गोरे दाऊजी मंदिर सेवा समिति से जुड़े कार्यकर्ताओं द्वारा शीतल जल की सेवा निरंतर की जा रही है। परिक्रमा में सम्मिलित वरिष्ठ अधिवक्ता मथुरेश नारायण ने कहा कि जो लोग इस परिक्रमा का हिस्सा बन रहे हैं, वे वास्तव में सौभाग्यशाली हैं। इस दौरान ठाकुर पोहप सिंह द्वारा प्रसादी वितरित की गई।

परिक्रमा का विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में अरुण कुमार एडवोकेट, टीकम ठाकुर, अवसर खान, गोविंद शरण शर्मा, गोपाल प्रसाद, नीत पाल सिंह एवं जगदीश राघव प्रमुख रहे।

मांट से प्रारंभ हुई यह परिक्रमा राधा रानी मानसरोवर से बेलवन, मांट वन, बंसीवट, भांडीरवन होते हुए पुनः मांट तहसील के मुख्य द्वार पर पहुंचकर श्रद्धा और भक्ति के साथ सम्पन्न हुई।

रिपोर्ट : मुकेश सोनी | गुजरात प्रवासी न्यूज़

RELATED ARTICLES

Most Popular