Homeजीवन मंत्रपूज्य उषामैया के 87वें जन्मदिन पर सेवा का त्रिवेणी संगम, 189 बोतल...

पूज्य उषामैया के 87वें जन्मदिन पर सेवा का त्रिवेणी संगम, 189 बोतल रक्त संग्रह

सद्भावना ग्रुप द्वारा 107वां महारक्तदान शिविर, 189 बोतल रक्त संग्रह

अमरेली / सावरकुंडला

सावरकुंडला में विगत 24 वर्षों से निःस्वार्थ लोकसेवा में सतत सक्रिय सद्भावना ग्रुप ने परम पूज्य उषामैया (शिव दरबार आश्रम, कानातालाव) के 87वें पावन जन्मदिवस को मानवता, करुणा और सेवा के विराट उत्सव के रूप में मनाया।
रविवार को लोहाणा महाजन वाड़ी में आयोजित इस आयोजन में रक्तदान, स्वास्थ्य सेवा और गौ-सेवा का अद्भुत समन्वय देखने को मिला, जिसने पूरे सावरकुंडला क्षेत्र को सेवा-संवेदना के सूत्र में बाँध दिया।

अमरेली जिले में रक्त की सतत आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए के.के. मेहता गवर्नमेंट हॉस्पिटल (सावरकुंडला ब्लड सेंटर) तथा वेद वॉलंटरी ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित इस 107वें महारक्तदान शिविर में कुल 189 बोतल रक्त एकत्रित किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पूज्य उषामैया की भव्य रक्ततुला रही, जिसने उपस्थित श्रद्धालुओं और रक्तदाताओं को भावविभोर कर दिया।
महिलाओं के लिए पृथक रक्तदान व्यवस्था की गई थी, जिससे बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक रक्तदान कर समाजसेवा में अपना योगदान दिया।
रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने हेतु सद्भावना ग्रुप की ओर से प्रत्येक रक्तदाता को तीन आकर्षक सरप्राइज गिफ्ट भेंट किए गए।

रक्तदान के साथ-साथ महादेव हेल्थ केयर द्वारा निःशुल्क कांस्य मालिश (Kansya Massage) थेरेपी शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 246 नागरिकों ने भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।
कांस्य मालिश थेरेपी से शरीर की थकान दूर होने, रक्तसंचार में सुधार तथा मानसिक शांति मिलने की जानकारी भी विशेषज्ञों द्वारा दी गई।

कार्यक्रम के दौरान गौ-सेवा को भी विशेष महत्व दिया गया। पिछले धुलेंडी पर्व पर एकत्रित की गई ₹51,000 की राशि पूज्य उषामैया के आश्रम स्थित गायों के चारे हेतु समर्पित की गई।
इस पहल ने सेवा के साथ करुणा और भारतीय संस्कृति में गौ-सेवा के महत्व को भी उजागर किया।

इस पावन अवसर पर

  • पूज्य भक्तिराम बापू,

  • घनश्याम बापू,

  • करसनगिरी बापू

ने उपस्थित रहकर आशीर्वचन प्रदान किए।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्री महेशभाई कसवाला, नगर पालिका अध्यक्ष मेहुलभाई त्रिवेदी, शहर भाजपा अध्यक्ष अनिरुद्धसिंह राठौड़, कांग्रेस नेता चंद्रेशभाई रवानी सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक गणमान्य व्यक्तियों ने सहभागिता कर सद्भावना ग्रुप की सेवा गतिविधियों की मुक्त कंठ से सराहना की।

उल्लेखनीय है कि सद्भावना ग्रुप बीते 24 वर्षों से,

  • 📞 365 दिन – 24 घंटे,

  • 🚑 8 अलग-अलग इमरजेंसी हेल्पलाइन

के माध्यम से जरूरतमंदों की सहायता में निरंतर तत्पर है। रक्तदान, आपातकालीन सेवा, सामाजिक सहायता और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में ग्रुप ने अपनी अलग पहचान बनाई है।
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में सद्भावना ग्रुप के सभी सदस्यों और स्वयंसेवकों का अनुकरणीय योगदान रहा।

  1. “पूज्य उषामैया की रक्ततुला – सेवा और संवेदना का प्रतीक”

  2. “107वें महारक्तदान शिविर में रक्तदान करते स्वयंसेवक”

  3. “कांस्य मालिश शिविर में स्वास्थ्य लाभ लेते नागरिक”

  4. “गौ-सेवा हेतु राशि अर्पित करते सद्भावना ग्रुप पदाधिकारी”

 ब्यूरो: गुजरात प्रवासी न्यूज़
स्थान: अमरेली / सावरकुंडला

RELATED ARTICLES

Most Popular