मथुरा | 27 दिसम्बर 2025
थाना हाईवे पुलिस एवं स्वाट टीम मथुरा की संयुक्त कार्यवाही में हत्या के एक वांछित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में अभियुक्त घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, आज दिनांक 27.12.2025 को चेकिंग के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ग्राम उस्फार क्षेत्र में दबिश दी। इसी दौरान दिनांक 18/19.12.2025 को ग्राम उस्फार में हुए मुकेश हत्याकांड में वांछित अभियुक्त धर्मेन्द्र पुत्र रामजीत निवासी तसई, थाना कठूमर, जिला अलवर (राजस्थान) से पुलिस की मुठभेड़ हो गई।
पुलिस को देखते ही अभियुक्त ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, जिस पर आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त घायल हो गया। इसके बाद उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
बरामदगी
अभियुक्त के कब्जे से निम्न सामग्री बरामद की गई
-
एक अदद तमंचा .315 बोर
-
02 खोखा कारतूस .315 बोर
-
01 जिंदा कारतूस .315 बोर
-
एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस (बिना नंबर प्लेट, चेसिस नंबर आंशिक रूप से घिसा हुआ)
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 19.12.2025 को सूचना मिली थी कि ग्राम उस्फार निवासी मुकेश पुत्र वेदप्रकाश (उम्र करीब 27 वर्ष) का शव जुनसिटी माइनर में मुख्य मार्ग से लगभग 100 मीटर अंदर पानी में पड़ा है। सूचना पर थाना हाईवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के सिर में गंभीर चोट पाई गई। इसके आधार पर दिनांक 20.12.2025 को मृतक के भाई रविन्द्र सिंह की तहरीर पर थाना हाईवे में मु0अ0सं0 1194/2025, धारा 103(1)/61(2)/238 BNS के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया।
विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आया कि अभियुक्त धर्मेन्द्र ने अपने गांव से एक महिला को प्रेमजाल में फंसाकर विवाह किया था और ग्राम उस्फार में किराए के मकान में रह रहा था। आपराधिक गतिविधियों के चलते वह जेल गया, जहां उसकी पत्नी को मृतक मुकेश उससे मिलने ले जाता था। इसी बात को लेकर अभियुक्त को पत्नी और मुकेश के संबंधों पर शक हो गया और जेल से छूटने के बाद उसने दिनांक 18/19 दिसम्बर 2025 को मुकेश की हत्या कर दी।
गिरफ्तारी का स्थान व समय
ग्राम उस्फार जाने वाले रास्ते पर बंद पड़े गोदाम के सामने मंदिर के पास
समय: रात 9:55 बजे, दिनांक 27.12.2025
गिरफ्तार अभियुक्त
धर्मेन्द्र पुत्र रामजीत
निवासी – तसई, थाना कठूमर, जिला अलवर (राजस्थान)
उम्र – लगभग 30 वर्ष
आपराधिक इतिहास
अभियुक्त के विरुद्ध उत्तर प्रदेश, राजस्थान एवं हरियाणा के विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट सहित 13 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम
-
प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, थाना हाईवे मथुरा
-
उप निरीक्षक चन्द्रवीर सिंह, चौकी प्रभारी मंडी
-
थाना हाईवे व स्वाट टीम मथुरा के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी
अभियुक्त के विरुद्ध बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना हाईवे में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
चैनल हेड: राहुल शर्मा
चैनल: गुजरात प्रवासी न्यूज़






