मथुरा। थाना जैत पुलिस टीम, एसओजी मथुरा एवं सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में छात्रा के अपहरणकर्ताओं से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान एक महिला सहित दो शातिर बदमाश घायल अवस्था में गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर अपहृत छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया।
पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने फिरौती के लिए छात्रा का अपहरण किया था। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से 2.5 लाख रुपये (फिरौती की रकम), 02 अवैध तमंचे (.315 बोर), 04 जिंदा कारतूस, 05 खोखा कारतूस तथा एक टेम्पू (घटना में प्रयुक्त) बरामद किया गया है।
इस मामले में थाना जैत पर मु0अ0सं0 677/25 धारा 140(2) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मुठभेड़ में घायल अभियुक्तों को उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा गया।
-
सौरव सिंह उर्फ मंडली पुत्र ओमवीर सिंह
निवासी: नगला नंगु, थाना जगनेर, जनपद आगरा
हाल पता: पारस प्राइड फ्लैट नं. 111, रुक्मिणी विहार, थाना वृन्दावन, मथुरा
उम्र: लगभग 28 वर्ष -
मंजीत पुत्र शिवजी राय
निवासी: बेनीपुर, थाना पुरसोनी, जनपद सीतामढ़ी (बिहार)
हाल पता: राधा पुरम चौराहा, थाना हाईवे, मथुरा -
एक महिला अभियुक्ता
-
गांव धोरेरा के पास स्थित जंगल
-
फिरौती के 2.5 लाख रुपये
-
एक टेम्पू (घटना में प्रयुक्त)
-
02 तमंचे .315 बोर
-
04 जिंदा कारतूस .315 बोर
-
05 खोखा कारतूस .315 बोर
पुलिस के मुताबिक, अभियुक्तों ने आर्थिक लाभ कमाने के उद्देश्य से वेब सीरीज से प्रभावित होकर स्कूल/कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा के अपहरण की योजना बनाई। योजना के तहत एक टेम्पू किराए पर लिया गया।
दिनांक 18-12-2025 को थाना जैत क्षेत्र निवासी छात्रा को कॉलेज से घर लौटते समय अगवा कर लिया गया और उसके पिता से 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
रिपोर्ट: राहुल शर्मा
चैनल: गुजरात प्रवासी न्यूज़






