भगवानपुर (रुड़की)। पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज सिकन्दरपुर भैंसवाल के प्रांगण में प्रधानाचार्य भीकम सिंह के निर्देशन में कक्षा-वार छात्र–छात्राओं के अभिभावकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में छात्रों की उपस्थिति, विषयवार प्रगति, प्रबंधन व्यवस्था और विद्यालय अनुशासन पर विस्तार से चर्चा की गई तथा अभिभावकों को इन बिंदुओं पर अधिक जागरूक रहने का आह्वान किया गया।
संवोधित करते हुए प्रवक्ता विश्वास कुमार ने कहा कि “मजबूत शैक्षिक वातावरण के निर्माण में अभिभावकों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। घर पर बच्चों की गतिविधियों पर निगरानी रखें और उन्हें पढ़ाई-लिखाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित करते रहें।”
बैठक में शिक्षक दीवान सिंह टोलिया, कल्पना बड़थ्वाल, संदीप कुमार कौशिक, प्रमोद कुमार कपरुवान, सुशील कुमार सैनी, मोहनराज कन्याल, मनोज कुमार शर्मा, राकेश कुमार, देवीपाल सिंह, अजय कुमार शर्मा, महेंद्र सिंह राणा, शिवानी प्रकाश, प्रीति भारद्वाज, कार्यालय कर्मचारी जितेन्द्र हलदर, कल्पना देवी, आनंद सिंह नेगी, अंकुर मिश्रा सहित बड़ी संख्या में छात्र–छात्राएँ और अभिभावक उपस्थित रहे।
– विश्वास कुमार, रुड़की, हरिद्वार (उत्तराखंड)






