📍 प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश
प्रतापगढ़ जनपद के पंडितान गाँव के निवासी एडवोकेट शैलेन्द्र कुमार दुबे एवं त्रिवेन्द्र कुमार दुबे अपने पितरोंकेपिण्डदान और श्राद्ध कर्म हेतु गया जी के लिए रवाना हुए।


परंपरा का पालन करते हुए दोनों भाइयों ने गाँव में अक्षत बिखेरकर यात्रा का शुभारंभ किया।
भावभीनी विदाई
गाँववासियों ने फूल मालाओं से स्वागत कर अंगवस्त्र भेंट किए और गाजे-बाजे व बैंड-बाजों के साथ उन्हें हर्षोल्लासपूर्वक विदा किया। गाँव में इस अवसर पर धार्मिक और भावनात्मक माहौल रहा।
गाँव के प्रमुख लोग रहे मौजूद
इस मौके पर पत्रकार डॉ. जलज मणि दूबे, माधव मिश्र, सभाजीत मिश्र, सुधाकर दत्त मिश्र, चिंतामणि दुबे, विनोद कुमार दुबे, बृजराज दत्त मिश्र, दिनेश दत्त मिश्र, ललित कुमार तिवारी, अनिल तिवारी, सुरेश प्रसाद दुबे, वासुदेव दुबे, पंकजेश दुबे सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे और भावभीनी विदाई दी।
✍️ रिपोर्ट: माधव मिश्र
🎥 कैमरामैन: आशीष शुक्ल






