Homeजीवन मंत्रएनसीसी स्थापना दिवस पर क्वांटम विश्वविद्यालय में भव्य रक्तदान शिविर, कैडेट्स व...

एनसीसी स्थापना दिवस पर क्वांटम विश्वविद्यालय में भव्य रक्तदान शिविर, कैडेट्स व छात्रों ने किया 195 यूनिट रक्तदान

84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी के शिविर में युवा कैडेट्स ने दिखाया सेवा भाव—कैम्प कमांडेंट व विश्वविद्यालय प्रबंधन ने रक्तदान के लाभ बताए

रुड़की, हरिद्वार (उत्तराखंड) — 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के तत्वाधान में क्वांटम विश्वविद्यालय, मंडावर रुड़की में दिनांक 18 नवंबर 2025 से चल रहे वार्षिक शिविर के छठे दिन 78वें एनसीसी स्थापना दिवस के अवसर पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में एनसीसी कैडेट्स, विश्वविद्यालय स्टाफ तथा छात्र–छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और खबर लिखे जाने तक कुल 195 यूनिट रक्तदान किया जा चुका था, जो निरंतर जारी था।

कार्यक्रम के दौरान कर्नल अमन कुमार सिंह, कैम्प कमांडेंट ने रक्तदान के स्वास्थ्य एवं सामाजिक लाभों पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि—

  • रक्तदान किसी व्यक्ति की जान बचाने का सर्वोत्तम माध्यम है,

  • इससे हृदय रोग का जोखिम कम होता है,

  • नई रक्त कोशिकाओं के निर्माण को बढ़ावा मिलता है,

  • रक्तदान से कैलोरी भी बर्न होती है।

इस अवसर पर क्वांटम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अमित दीक्षित ने रक्तदान के वैज्ञानिक लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शरीर में आयरन संतुलन बनाए रखने और हृदय रोग के खतरे को कम करने में रक्तदान महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। एक बार रक्तदान करने से लगभग 650 कैलोरी तक बर्न होती है तथा रक्त परीक्षण के दौरान कई गंभीर बीमारियों का प्रारंभिक पता चल सकता है।

रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में वाहिनी के प्रशिक्षण अधीक्षक रवि कपूर का विशेष योगदान रहा।

इस अवसर पर मौजूद अधिकारीगण :
मेजर (डॉ.) गौतम वीर, कैप्टन सुशील कुमार आर्य, सूबेदार मेजर अमर सिंह रावत, लेफ्टिनेंट रत्नेश कुमार, सूबेदार पंकज पाल, बीएचएम केशवानंद, हवलदार पूर्ण सिंह, ईएसएम सतेंद्र सिंह, फर्स्ट ऑफिसर कमल मिश्रा, सेकंड ऑफिसर सुशील कुमार, सेकंड ऑफिसर रेनू देवी, लेफ्टिनेंट अंजना गुसाई, केयरटेकर पंकज कुमार, वंदना चौहान, प्रियंका प्रजापति आदि।

रक्तदान करने वाले प्रमुख कैडेट्स :
रोहित, फाल्गुनी चुटानी, स्नेहा आचार्य, ले. सुमित चौहान, एसयूओ श्रुति, यूओ अनंत चौहान, वंश प्रजापति सहित कई कैडेट्स उपस्थित रहे।

 

 रिपोर्ट : डॉ. आलोक कुमार द्विवेदी
Gujarat Pravasi News

RELATED ARTICLES

Most Popular