Homeप्रदेशएनसीसी दिवस पर उत्कृष्ट कर्मियों और कैडेट्स का सम्मान

एनसीसी दिवस पर उत्कृष्ट कर्मियों और कैडेट्स का सम्मान

देहरादून में आयोजित 78वें एनसीसी दिवस समारोह में 84 यूपी बटालियन रुड़की के चार चयनित सदस्यों को मेजर जनरल रोहन आनंद ने किया सम्मानित

रुड़की/हरिद्वार (उत्तराखंड)।
78वें एनसीसी दिवस के अवसर पर आज एनसीसी निदेशालय उत्तराखंड, देहरादून में आयोजित भव्य समारोह में 84 उत्तराखंड बटालियन, एनसीसी रुड़की के एक मिलिट्री इंस्ट्रक्टर, एक डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा दो उत्कृष्ट कैडेट्स को उनके सराहनीय योगदान एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष मेजर जनरल रोहन आनंद, अपर महानिदेशक, एनसीसी ने की। इस अवसर पर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, रुड़की के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर प्रभात भंडारी भी उपस्थित रहे।

  • हवलदार राजेंद्र सिंह – मिलिट्री इंस्ट्रक्टर

  • संदीप बुड़ाकोटी – डाटा एंट्री ऑपरेटर

  • यूओ रजत रावत – कैडेट

  •   यूओ अनंत चौहान – कैडेट

यूओ रजत रावत ने अपने दो वर्ष के प्रशिक्षण के दौरान

  • बेसिक माउंटेनियरिंग कोर्स

  • एडवांस माउंटेनियरिंग कोर्स

  • माउंटेनियरिंग एवं रेस्क्यू कोर्स
    सभी में अल्फा ग्रेड प्राप्त कर बटालियन का नाम गौरवान्वित किया।

वहीं यूओ अनंत चौहान ने पिछले वर्ष तिरुचिरापल्ली में आयोजित इंटर डायरेक्टरेट स्पोर्ट्स शूटिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया तथा जीवी मावलंकर शूटिंग स्पर्धा, भोपाल हेतु उत्तराखंड से चयनित होने वाले एकमात्र खिलाड़ी रहे।

कार्यवाहक कमान अधिकारी कर्नल अमन कुमार सिंह ने दूरभाष पर सभी सम्मानित प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सम्मान मिलने से संपूर्ण वाहिनी में उत्साह एवं प्रसन्नता की लहर दौड़ गई।

वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संतोष कुमार भट्ट, प्रशिक्षण प्रभारी रवि कपूर, वरिष्ठ सहायक सुरेश अवस्थी, सूबेदार मेजर अमर सिंह रावत, सूबेदार पंकज पाल, सूबेदार सुरेश कुमार, बीएचएम केशवानंद, हवलदार पूरन सिंह, हवलदार अजय वीर, नायक अभिषेक, डाटा एंट्री ऑपरेटर धर्म सिंह, सुनील भाई, राजवीर, सुभाष सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Report – Dr. Alok Kumar Dwivedi, Gujarat Pravasi News

RELATED ARTICLES

Most Popular