रुड़की/हरिद्वार (उत्तराखंड)।
78वें एनसीसी दिवस के अवसर पर आज एनसीसी निदेशालय उत्तराखंड, देहरादून में आयोजित भव्य समारोह में 84 उत्तराखंड बटालियन, एनसीसी रुड़की के एक मिलिट्री इंस्ट्रक्टर, एक डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा दो उत्कृष्ट कैडेट्स को उनके सराहनीय योगदान एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष मेजर जनरल रोहन आनंद, अपर महानिदेशक, एनसीसी ने की। इस अवसर पर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, रुड़की के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर प्रभात भंडारी भी उपस्थित रहे।
-
हवलदार राजेंद्र सिंह – मिलिट्री इंस्ट्रक्टर
-
संदीप बुड़ाकोटी – डाटा एंट्री ऑपरेटर
-
यूओ रजत रावत – कैडेट
-
यूओ अनंत चौहान – कैडेट
यूओ रजत रावत ने अपने दो वर्ष के प्रशिक्षण के दौरान
-
बेसिक माउंटेनियरिंग कोर्स
-
एडवांस माउंटेनियरिंग कोर्स
-
माउंटेनियरिंग एवं रेस्क्यू कोर्स
सभी में अल्फा ग्रेड प्राप्त कर बटालियन का नाम गौरवान्वित किया।









