कानपुर नगर। सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर में गुरुवार और शुक्रवार को दो दिवसीय ‘जूनियर स्पोर्ट्स डे – नवकृति 2025’ का भव्य आयोजन किया गया। खेल और पर्यावरण संरक्षण को जोड़ते हुए इस वर्ष की थीम ‘प्ले फॉर द प्लैनेट’ रखी गई, जिसने कार्यक्रम को एक विशेष और प्रेरणादायकरूप प्रदान किया।


मदर अर्थ के संदेश के साथ हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत एक आकर्षक ‘मदर अर्थ’ प्रवेश से हुई। छात्रों ने धरती के संरक्षण और प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी निभाने का संदेश कविताओं और अभिनयों के माध्यम से दिया। दर्शकों ने इस अनूठे प्रस्तुतीकरण की सराहना करते हुए तालियां बजाईं।
जिमनास्टिक, ताइक्वांडो और स्केटिंग ने जीता दिल
बच्चों ने जिमनास्टिक, ताइक्वांडो, स्केटिंग और ड्रिल मार्च जैसी प्रस्तुतियों से अपनी निपुणता दिखाई। अद्भुत संतुलन और ऊर्जा से भरपूर ये प्रदर्शन दर्शकों के लिए रोमांच का केंद्र बने। नन्हें बच्चों के रंगारंग नृत्य कार्यक्रम ने समारोह को और जीवंत बना दिया।
विशिष्ट अतिथि व विद्यालय प्रबंधन की उपस्थिति
उद्घाटन समारोह में यूनाइटेड पब्लिक स्कूल के चेयरमैन श्री आई. एम. रोहतगी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती शोभा दास ने स्वागत संबोधन में कहा कि खेलकूद बच्चों के नैतिक, शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि पर्यावरण की थीम को शामिल कर छात्रों को प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनाने का प्रयास किया गया है।
वियान गुप्ता ने दूसरी बार जीता गोल्ड, माता–पिता ने बढ़ाया हौसला
विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों ने भरपूर उत्साह और जोश के साथ भाग लिया।
विशेष रूप से, कक्षा एक के छात्र वियान गुप्ता ने लगातार दूसरे वर्ष बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
दर्शक दीर्घा में बैठकर उनके माता–पिता ने तालियां बजाते हुए उसका मनोबल बढ़ाया। विद्यालय के शिक्षकों और प्रबंधन ने वियान की इस उपलब्धि की भूरि–भूरि प्रशंसा की।
उत्साह, जोश और जिम्मेदारी का अनूठा मेल
यह स्पोर्ट्स डे जहां एक ओर बच्चों की दक्षता और प्रतिभा का मंच बना, वहीं दूसरी ओर पर्यावरण संरक्षण के संदेश ने कार्यक्रम को सार्थकता से भी भर दिया। छोटे बच्चों ने खेल के साथ-साथ पृथ्वी के प्रति अपनी जिम्मेदारी का भाव प्रस्तुत कर सभी को भावुक व प्रेरित किया।
किशोर मोहन गुप्ता,कानपुर नगर






