मथुरा। भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा रविवार को पुष्पांजलि स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर “घटी GST, मिला उपहार – धन्यवाद मोदी सरकार” सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं विधायक श्रीकांत शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिव शंकर शर्मा, महापौर विनोद अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव, पूर्व महानगर अध्यक्ष चेतन स्वरूप पाराशर तथा पूर्व ब्लॉक प्रमुख पन्नालाल गौतम ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर दीप प्रज्वलित कर किया।
विधायक श्रीकांत शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने पिछले दस वर्षों में अभूतपूर्व प्रगति की है।
उन्होंने कहा, “GST दरों में कमी केवल कर राहत नहीं, बल्कि आमजन को मिला सच्चा उपहार है।”
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि और जल जीवन मिशन जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी घर-घर पहुँचाएँ।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवशंकर शर्मा ने कहा कि GST में हाल की दर कटौती से आमजन और व्यापारी वर्ग दोनों को वास्तविक राहत मिली है।
उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में जनता ‘मोदी के नाम, विकास के काम’ पर भरोसा करेगी।
महापौर विनोद अग्रवाल ने कहा कि दरों में कमी से छोटे एवं मध्यम उद्योगों को बल मिलेगा और यह कदम मोदी सरकार की संवेदनशीलता का परिचायक है।
महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव ने कहा कि कर प्रणाली को सरल और पारदर्शी बनाना भाजपा सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है।
कार्यक्रम का संचालन महानगर उपाध्यक्ष चंद्रपाल कुंतल ने किया।
इस अवसर पर संजय शर्मा, पवन हिंडोल, अंकुर अग्रवाल, पार्षद विजय शर्मा, श्याम शर्मा, ललित अग्रवाल, कृष्णमणि सूबेदार, अमित पाठक, नितिन चतुर्वेदी, अनीश वर्मा, अभिषेक चतुर्वेदी, प्रणय पाराशर, दीपक गोला, यशपाल सिंह, कौशल खंडेलवाल, आकाश पचौरी, सचिन वर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
📰 संवाददाता: राहुल शर्मा, गुजरात प्रवासी न्यूज़