सुरीर। ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शासन द्वारा भेजे गए कंबलों का वितरण शुक्रवार को मांट तहसील सभागार में किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम मांट श्रीमती ऋतु सिरोही ने गरीब एवं असहाय महिला-पुरुषों को कंबल वितरित किए। इस अवसर पर उपस्थित विधायक राजेश चौधरी ने स्थानीय प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि तहसील स्तर पर किया गया यह कार्य अत्यंत सराहनीय है और यह क्रम आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
विधायक राजेश चौधरी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार गरीबों और आम जनता की सरकार है। सरकार आज भी जनता के साथ खड़ी है और भविष्य में भी रहेगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 से 2025 तक हर वर्ष शासन द्वारा कमजोर और जरूरतमंद वर्गों का विशेष ध्यान रखा गया है। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ स्वयं गरीबों की चिंता करते हैं और उनके हित में निरंतर निर्णय लिए जा रहे हैं।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पूर्व में बाढ़ के दौरान भी एसडीएम मांट श्रीमती ऋतु सिरोही ने अपनी मेहनत और लगन से उत्कृष्ट कार्य किया था, जिससे आमजन को समय पर राहत मिली।
इससे पूर्व विधायक का स्वागत एसडीएम मांट श्रीमती ऋतु सिरोही द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि ठंड का असर लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में मांट तहसील क्षेत्र में शासन द्वारा भेजे गए कंबलों का वितरण किया जा रहा है। यह अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में भी निरंतर चलाया जाएगा, ताकि कोई भी जरूरतमंद ठंड से वंचित न रहे।
कार्यक्रम में तहसीलदार ब्रजेश कुमार सहित सैकड़ों गरीब महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: मुकेश सोनी
चैनल: गुजरात प्रवासी न्यूज़






