मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मांट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 किलो 270 ग्राम अवैध गांजा तथा 10,460 रुपये नकद बरामद किए हैं।
प्रभारी निरीक्षक जस वीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति अवैध गांजा लेकर मांट–सुरीर रोड से गुजरने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत घेराबंदी की और 20 नवंबर 2025 को शाम करीब 6:46 बजे दोनों व्यक्तियों को दबोच लिया।
गिरफ़्तार किए गए आरोपियों की पहचान प्रमोद पुत्र मधुरेश (लगभग 47 वर्ष) और हरदेश उर्फ़ हरीगोपाल (लगभग 25 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से बरामद गांजा और नकदी को कब्जे में लेकर दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि दोनों आरोपी इससे पहले भी एनडीपीएस सहित कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं। आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूरी करने के बाद दोनों को जिला न्यायालय भेज दिया गया है।
थाना मांट पुलिस ने कहा है कि क्षेत्र में नशा तस्करी और अवैध गतिविधियों पर लगातार कठोर कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि समाज में नशे के दुष्प्रभावों पर अंकुश लगाया जा सके।
रिपोर्ट: मुकेश सोनी
गुजरात प्रवासी न्यूज






