निवाड़ी, मध्य प्रदेश
जिले में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों में लगातार मिल रही अनियमितताओं पर प्रशासन सख्त हो गया है। मेन्यू अनुसार पोषण आहार वितरण न करने, समय पर केंद्र न खोलने, तथा कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती न करवाने जैसी शिकायतों के आधार पर महिला एवं बाल विकास विभाग ने संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी किए हैं।
कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ज्योति पांडे द्वारा पृथ्वीपुर सेक्टर के सिमरा खास क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्र—पतरिया और छेवलमाता—का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दोनों केंद्र बंद पाए गए, जिसके बाद कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की गई।
इसी क्रम में परियोजना अधिकारी निवाड़ी द्वारा असाटी, उबोरा, तरीचरकला, वार्ड 2 और वार्ड 12 के आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। क्षेत्र की समस्त पर्यवेक्षकों को निर्देश दिए गए कि वे भ्रमण कर अति कमजोर बच्चों का वजन लेकर सत्यापन करें और कुपोषित/अतिकुपोषित बच्चों को तुरंत पोषण पुनर्वास केंद्र (NRC) भेजना सुनिश्चित करें, ताकि समय पर उनका स्वास्थ्य सुधारा जा सके।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सतत निरीक्षण के माध्यम से आंगनवाड़ी केंद्रों की सभी अनियमितताओं को दूर किया जाए तथा बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने को प्राथमिकता दी जाए।
रिपोर्ट – पंकज कुमार गुप्ता
जिला – जालौन, उरई (उत्तर प्रदेश)
चैनल – गुजरात प्रवासी न्यूज, अहमदाबाद






