लखनऊ, उत्तर प्रदेश
गुजरात प्रवासी न्यूज़।
चंद्रभान गुप्ता मैदान पर चल रही स्वर्गीय विजय मित्र द्विवेदी उर्फ चकई दादा मेमोरियल अंडर-14 हॉकी टूर्नामेंट केदूसरेदिन रोमांचक मुकाबले खेले गए।


पहले मुकाबले में केडी सिंह बाबू इलेवन ने विजय मित्र इलेवन को एकतरफा मुकाबले में 4–0 से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में रितिक और मोहम्मद रियाज के बेहतरीन प्रदर्शन ने दर्शकों का दिल जीत लिया। दोनों खिलाड़ियों ने तेज़ और सटीक पासिंग से टीम को बढ़त दिलाई और जीत सुनिश्चित की।
दूसरे मुकाबले में रविंद्र पाल इलेवन ने बाराबंकी इलेवन को 7–3 के बड़े अंतर से हराकर टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम रखा। मैच के दौरान रविंद्र पाल इलेवन ने उत्कृष्ट टीम तालमेल और आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया, जिसने उपस्थित खेल प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मैदान पर खिलाड़ियों का जोश और दर्शकों की तालियों की गूंज पूरे मैच में बनी रही।
रिपोर्ट — डॉ. आलोक कुमार द्विवेदी
गुजरात प्रवासी न्यूज़, लखनऊ






