Homeबड़ी ख़बरेंकानपुर नगर में रेड अलर्ट, नई दिल्ली विस्फोट के बाद सघन चेकिंग...

कानपुर नगर में रेड अलर्ट, नई दिल्ली विस्फोट के बाद सघन चेकिंग अभियान शुरू

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश

नई दिल्ली में हुए बम विस्फोट के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। इसी क्रम में कानपुर नगर में रेड अलर्ट घोषित करते हुए पुलिस प्रशासन ने जगह-जगह सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।

पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल के निर्देश पर समस्त फील्ड अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं तथा संवेदनशील स्थानों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और धार्मिक स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

पुलिस टीमों द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और पार्किंग स्थलों की गहन चेकिंग की जा रही है। इसके साथ ही वॉचलिस्ट में शामिल व्यक्तियों का सत्यापन कार्य भी जारी है।

महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और सार्वजनिक स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम भी लगातार सक्रिय रहकर संभावित इनपुट्स पर नजर रखे हुए है।

पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने आम नागरिकों और स्थानीय दुकानदारों से अपील की है कि

किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। प्रशासन नागरिकों की सुरक्षा के प्रति पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है, परंतु सतर्कता और सहयोग भी अत्यंत आवश्यक है।”

 रिपोर्ट – किशोर मोहन गुप्ता
 मो.: 6387202969
 गुजरात प्रवासी न्यूज  

www.gujaratpravasi.news

RELATED ARTICLES

Most Popular