नारसन, हरिद्वार (उत्तराखंड)।
यूके स्पोर्ट्स कबड्डी अकैडमी, लिब्बरहेड़ी, नारसन के प्रांगण में सब जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग की जनपद स्तरीय कबड्डी ट्रायल प्रतियोगिता संपन्न हुई।
इस प्रतियोगिता में अंडर-16 सब जूनियर बालक वर्ग (वजन सीमा 60 किग्रा) तथा अंडर-16 बालिका वर्ग (वजन सीमा 55 किग्रा) के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता के संचालक कबड्डी प्रशिक्षक ऋषिपाल एवं रवि कुमार ने बताया कि इस ट्रायल से चयनित खिलाड़ी 10 से 12 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में हरिद्वार जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतियोगिता जनपद उधम सिंह नगर (काशीपुर) में आयोजित की जाएगी।
चयनित खिलाड़ियों की सूची
अंडर-16 बालक वर्ग:
प्रियांशु, सूरज, उज्जवल, आयुष राणा, अक्षत कौर, आस मोहम्मद निहाल, सूर्य, कुणाल, वेदांत, कार्तिक, सावन, शिवम कोर, प्रियांशु चौधरी एवं प्रियांशु।
अंडर-16 बालिका वर्ग:
समीक्षा, आशु, शिवानी, सिमरन, ज्योति, भावना, मोहिनी, अंजलि, वर्तिका, नंदिनी, आरती, नैंसी, कृतिका एवं जयंती।
इस अवसर पर जयवीर, पुलकित लोहान, अंजेश कुमार, सुमित कुमार एवं अरुण कुमार सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित रहे और प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सहयोग दिया।
अंत में प्रतियोगिता के संचालक ऋषिपाल एवं रवि कुमार ने सभी प्रतिभागियों, सहयोगियों एवं आगंतुकों का हार्दिक आभार प्रकट किया।
🖋️ संवाददाता: डॉ. आलोक कुमार दूबे
गुजरात प्रवासी न्यूज़






