Homeप्रदेशजिला स्वास्थ्य समिति/जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित

जिला स्वास्थ्य समिति/जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित

मातृ-शिशु स्वास्थ्य व राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रगति की हुई समीक्षा

टीकमगढ़ | मध्य प्रदेश | खास खबर

कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति/जिला पोषण समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं के पंजीयन, प्रथम त्रैमासिक पंजीयन तथा गर्भवती महिलाओं में गंभीर रूप से ग्रसित मॉडरेट एनीमिया, सीवियर एनीमिया एवं पीआईएच (Pregnancy Induced Hypertension) के प्रभावी प्रबंधन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जिले में हुई मातृ मृत्यु की समीक्षा करते हुए कम प्रगति वाले खंड चिकित्सा अधिकारियों को समीक्षा उपरांत नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत एसएनसीयू/एनआरसी, शिशु मृत्यु दर की स्थिति की समीक्षा की गई तथा आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही टीबी, एनसीडी, आरबीएसके एवं एनीमिया मुक्त भारत अभियान सहित अन्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने समस्त विकासखंड चिकित्सा अधिकारियों एवं कार्यक्रम अधिकारियों को योजनाओं में तेजी से प्रगति लाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.के. माहौर, ईपीडब्ल्यूडी श्री मनोज दुबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री ऊदल सिंह सहित सभी कार्यक्रम अधिकारी एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: पंकज कुमार गुप्ता
जिला: जालौन, उरई

RELATED ARTICLES

Most Popular