Homeखेलराज्य स्तरीय माध्यमिक विद्यालय जूडो प्रतियोगिता में हरिद्वार का उत्कृष्ट प्रदर्शननीलम एवं...

राज्य स्तरीय माध्यमिक विद्यालय जूडो प्रतियोगिता में हरिद्वार का उत्कृष्ट प्रदर्शननीलम एवं सिद्धार्थ ने जीते स्वर्ण पदक

हरिद्वार, उत्तराखंड।
रुद्रपुर (उधम सिंह नगर) स्थित श्री मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय माध्यमिक विद्यालय जूडो प्रतियोगिता (अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 बालक-बालिका वर्ग) में हरिद्वार जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 15 पदक जीतकर जिले का नाम गौरवान्वित किया। प्रतियोगिता में हरिद्वार जिले के जूडो खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा, अनुशासन और समर्पण से सभी का ध्यानआकर्षित किया।

अंडर-14 बालक वर्ग में सिद्धार्थ ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि आयरन एवं शिवांश ने रजत पदक प्राप्त किए।
अंडर-14 बालिका वर्ग में आसमा ने रजत पदक तथा वंशिका ने कांस्य पदक हासिल किया।

अंडर-17 बालिका वर्ग में साक्षी ने रजत पदक, जबकि सफिया एवं वंशिका ने कांस्य पदक प्राप्त किए।
अंडर-19 बालक वर्ग में दीपक ने रजत पदक जीता।
अंडर-19 बालिका वर्ग में नीलम एवं गूमफिशा ने रजत पदक, जबकि सलीहा, आफिपा, पारुल एवं सबनूर ने कांस्य पदक जीतकर हरिद्वार जिले का गौरव बढ़ाया।

इस प्रकार हरिद्वार की जूडो टीम ने प्रतियोगिता में कुल 1 स्वर्ण, 5 रजत एवं 9 कांस्य पदक जीतकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के जोश, उत्साह एवं खेल भावना की प्रशंसा सभी ने की। हरिद्वार टीम के कोच ओम सिंह एवं सुनीता गोदियाल के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने बेहतरीन तकनीक और प्रदर्शन प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार श्री आशुतोष भंडारी एवं जिला खेल समन्वयक श्री गजेंद्र सिंह ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों, कोच एवं टीम मैनेजर को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के खिलाड़ी खेलों में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, जो जिले के लिए गर्व का विषय है।

उन्होंने खिलाड़ियों को भविष्य में राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं तथा बेहतर सुविधाएं एवं प्रशिक्षण उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।हरिद्वार जूडो टीम कोच सुनीता गोदियाल एवं ओम सिंह के साथ विजेताखिलाड़ी

          

 रिपोर्ट : डॉ. आलोक कुमार द्विवेदी

 Gujarat Pravasi News – हरिद्वार ब्यूरो

RELATED ARTICLES

Most Popular