Homeएसोसिएशनग्रामीण पत्रकारों की सात सूत्रीय मांगों को लेकर विधायक को सौंपा गया...

ग्रामीण पत्रकारों की सात सूत्रीय मांगों को लेकर विधायक को सौंपा गया ज्ञापन

सुरीर।
ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं और अधिकारों को लेकर सुरीर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने एक अहम पहल करते हुए मथुरा–वृन्दावन के विधायक श्रीकान्त शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित सात सूत्रीय मांगों का विस्तृत ज्ञापन सौंपा।

यह ज्ञापन जिला अध्यक्ष विनोद अग्रवाल के निर्देशानुसार सदर तहसील अध्यक्ष अनुज कुमार के नेतृत्व में सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों को अपने पेशे के दौरान सुरक्षा, संसाधनों की कमी और प्रशासनिक जटिलताओं जैसी अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जिनके समाधान हेतु सरकार द्वारा ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।

  • ग्रामीण पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए

  • सरकारी सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाए

  • मान्यता प्रक्रिया को सरल बनाया जाए

  • जिले में प्रेस क्लब भवन का निर्माण कराया जाए

  • पत्रकारों से जुड़े अन्य व्यावहारिक मुद्दों पर संवेदनशीलता से विचार किया जाए

विधायक श्रीकान्त शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि ज्ञापन में उठाए गए सभी बिंदुओं को मुख्यमंत्री तक पहुँचाया जाएगा तथा उनके समाधान के लिए उचित कार्रवाई का प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में एसोसिएशन के जिला मंत्री मिथलेश कुमार, चन्द्रेश निडर, बलवीर सिंह, सतीश तरकर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

  • विधायक श्रीकान्त शर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारी

रिपोर्ट: मुकेश सोनी
चैनल: गुजरात प्रवासी न्यूज़

RELATED ARTICLES

Most Popular