नई दिल्ली।
दिल्ली में हुए ब्लास्ट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। घटना से ठीक पहले की CCTV फुटेज सामने आई है, जिसमें एक i20 कार को संदिग्ध हालात में जाते और कुछ देर बाद वापस निकलते हुए देखा गया है।
फुटेज में कार का चालक काले रंग का मास्क पहने दिखाई दे रहा है। सूत्रों के मुताबिक, कार चलाने वाले व्यक्ति की पहचान डॉ. मोहम्मद उमर के रूप में हुई है, जो हरियाणा के फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
दिल्ली पुलिस ने इस फुटेज को जांच के दायरे में शामिल कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि कार को पार्किंग में एंट्री और एग्जिट दोनों समय पर रिकॉर्ड किया गया है।
लाल किले के पास i20 कार में हुआ था ब्लास्ट
सूत्रों के अनुसार, लाल किले के पास जिस i20 कार में विस्फोट हुआ, वही कार CCTV फुटेज में भी दिखाई दे रही है। प्राथमिक जांच में यह कार डॉ. मोहम्मद उमर के नाम से जुड़ी मिली है।
फरीदाबाद से 360 किलो विस्फोटक बरामद
इस बीच, हरियाणा के फरीदाबाद से एक कश्मीरी डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है, जिसके घर से लगभग 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट जैसा विस्फोटक और हथियार बरामद किए गए हैं।
इसके अलावा एक अन्य स्थान से 2563 किलो संदिग्ध विस्फोटक भी मिला है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह मकान मुजम्मिल नामक व्यक्ति ने किराए पर लिया था। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस का कहना है कि मुजम्मिल शकील श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाने के मामले में भी वांछित था।
इससे पहले इसी मॉड्यूल से जुड़े डॉ. आदिल को भी गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि डॉ. मोहम्मद उमर फिलहाल फरार बताया जा रहा है।
रिपोर्ट: रजनीश पाण्डेय
सुरत, गुजरात प्रवासी न्यूज़, अहमदाबाद
www.gujaratpravasi.news






