Homeराष्ट्रीय राजमार्गडीसीपी ट्रैफिक ने किया हैलट हॉस्पिटल एवं कार्डियोलॉजी मार्ग का निरीक्षण

डीसीपी ट्रैफिक ने किया हैलट हॉस्पिटल एवं कार्डियोलॉजी मार्ग का निरीक्षण

रोगियों व एंबुलेंस की आवाजाही में बाधा न हो, दिए विशेष निर्देश

कानपुर (उत्तर प्रदेश)। दिनांक 04 सितम्बर 2025 को डीसीपी यातायात श्री रवींद्र कुमार ने हैलट हॉस्पिटल एवं कार्डियोलॉजी मार्ग का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान यातायातव्यवस्था सुचारु रूप से संचालित पाई गई।

डीसीपी ने मौके पर मौजूद यातायात कर्मियों व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर में आने-जाने वाले रोगियों, एंबुलेंस तथा आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सतर्कता एवं समयबद्ध कार्रवाई अनिवार्य है।

भ्रमण के दौरान पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने पर भी विशेष जोर दिया गया। डीसीपी ने सुझाव दिया कि अस्पताल परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग का प्रबंधन बेहतर किया जाए, जिससे एंबुलेंस व आपातकालीन सेवाओं की आवाजाही बाधित न हो और जनसामान्य को सुविधा मिले।

📌 रिपोर्ट – पंकज कुमार गुप्ता
जिला – जालौन (उरई), उत्तर प्रदेश
चैनल – गुजरात प्रवासी न्यूज़, अहमदाबाद

RELATED ARTICLES

Most Popular