बड़वानी 27 दिसम्बर 2025
कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने शुक्रवार को ठीकरी विकासखंड के ग्राम बरूफाटक का भ्रमण कर क्षेत्र में स्थापित कोल्ड स्टोरेज एवं राईपेनिंग सेंटर का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की कार्यप्रणाली, तकनीकी सुविधाओं एवं भंडारण क्षमता का विस्तार से जायजा लिया और संचालक से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कोल्ड स्टोरेज की अधोसंरचना, तापमान नियंत्रण प्रणाली, राईपेनिंग प्रक्रिया तथा पैकेजिंग सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने अधोसंरचना विकास और प्राकृतिक खेती की संभावनाओं पर भी चर्चा करते हुए कहा कि ऐसी आधुनिक सुविधाओं से उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाले कृषि उत्पाद उपलब्ध कराए जा सकते हैं।
श्रीमती सिंह ने कहा कि स्थानीय स्तर पर कोल्ड स्टोरेज, राईपेनिंग सेंटर और पैकेजिंग की सुविधा उपलब्ध होने से किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य मिल सकेगा। इससे फसल कटाई के बाद होने वाले नुकसान में भी उल्लेखनीय कमी आएगी। उन्होंने संचालक को अधिक से अधिक स्थानीय किसानों को इन सुविधाओं से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि किसानों को मजबूरी में कम दाम पर अपनी फसल न बेचनी पड़े।
कलेक्टर ने उद्यानिकी एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे क्षेत्र के किसानों को इन केंद्रों की उपयोगिता के प्रति जागरूक करें और उन्हें अधिकतम लाभ दिलाने के लिए समन्वित प्रयास करें।
रिपोर्ट: पंकज कुमार गुप्ता
जिला: जालौन, उरई
राज्य: उत्तर प्रदेश
चैनल: गुजरात प्रवासी न्यूज़, अहमदाबाद






