ग्वालियर, मध्य प्रदेश
गुजरात प्रवासी न्यूज़, अहमदाबाद।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत ग्वालियर जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) कार्य का संचालन जारी है। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने गुरुवार को बाल भवन में बैठक लेकर बीएलओ (BLO) को पुनरीक्षण की बारीकियां समझाईं और उनकी शंकाओं का समाधान किया।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि नव नियुक्त बीएलओ, जिन्हें अपने क्षेत्र की पर्याप्त जानकारी नहीं है, वे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व नगर निगम कर्मचारियों का सहयोग लेकर कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुराने बीएलओ भी नए साथियों का सहयोग करें, ताकि पुनरीक्षण कार्य पूरी पारदर्शिता और सटीकता के साथ संपन्न हो।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने बीएलओ को रजिस्टर संधारण (Register Maintenance) पर विशेष बल देते हुए कहा कि प्रत्येक मतदाता की जानकारी सुव्यवस्थित ढंग से दर्ज होनी चाहिए। इस अवसर पर बीएलओ ने अपने-अपने हाथों से तैयार किए रजिस्टर प्रस्तुत किए, जिनमें क्षेत्र के मतदाताओं की विस्तृत जानकारी — जैसे क्षेत्र छोड़ चुके व्यक्तियों के नाम, मोबाइल नंबर, और मृत्यु हो चुके मतदाताओं की डिटेल — दर्ज की गई थी।
कलेक्टर ने बीएलओ की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह का व्यवस्थित डेटा निर्वाचन प्रक्रिया की विश्वसनीयता को और मजबूत करेगा।
रिपोर्ट — पंकज कुमार गुप्ता
जिला: जालौन (उरई), उत्तर प्रदेश
चैनल: गुजरात प्रवासी न्यूज़, अहमदाबाद






