Homeक्राइमथाना राया पुलिस द्वारा बलात्कार के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना राया पुलिस द्वारा बलात्कार के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबोचा आरोपी अमित उर्फ रूग्गी

मथुरा।
थाना राया पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बलात्कार के अभियोग में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार, दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को यमुना एक्सप्रेस-वे के राया कट, नोएडा से आगरा की ओर जाने वाले मार्ग से आरोपी को पकड़ा।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अमित पुत्र हरपाल सिंह उर्फ रूग्गी, निवासी – गुडेरा, थाना राया, जनपद मथुरा, उम्र लगभग 24 वर्ष के रूप में हुई है।

दिनांक 25 सितंबर 2025 को अभियुक्त अमित द्वारा मुकदमा वादी की नाबालिग पुत्री (उम्र लगभग 16 वर्ष) को विद्यालय जाते समय बहला-फुसलाकर भगा ले जाने एवं शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में थाना राया पर मु0अ0सं0 353/2025, धारा 137(2)/87/64 बीएनएस व 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था।

आज मुखबिर की सूचना पर थाना राया पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

स्थान: यमुना एक्सप्रेस-वे, राया कट (नोएडा से आगरा की दिशा में)
दिनांक: 29.10.2025
समय: प्रातः 10:00 बजे

नाम: अमित पुत्र हरपाल सिंह उर्फ रूग्गी
निवास: ग्राम गुडेरा, थाना राया, जनपद मथुरा
आयु: लगभग 24 वर्ष

मु0अ0सं0 353/2025
धारा 137(2)/87/64 बीएनएस एवं 3/4 पॉक्सो एक्ट
थाना राया, जनपद मथुरा

  1. प्र0नि0 रवि भूषण शर्मा, थाना राया, जनपद मथुरा

  2. म0उ0नि0 हिमांशी, थाना राया, जनपद मथुरा

  3. उ0नि0 त्रिदेव शर्मा, थाना राया, जनपद मथुरा

  4. है0का0 (538) जुगेन्द्र सिंह, थाना राया, जनपद मथुरा

रिपोर्ट : राहुल शर्मा
Gujarat Pravasi News – मथुरा ब्यूरो

थाना राया पुलिस ने बलात्कार के अभियोग में वांछित आरोपी अमित उर्फ रूग्गी को यमुना एक्सप्रेस-वे राया कट से गिरफ्तार किया। आरोपी पर नाबालिग से संबंध बनाने का आरोप था।

थाना राया पुलिस टीम द्वारा बलात्कार के अभियोग में वांछित अभियुक्त अमित उर्फ रूग्गी की गिरफ्तारी – मथुरा, 29 अक्टूबर 2025

RELATED ARTICLES

Most Popular