📍 नारसन, हरिद्वार (उत्तराखंड)
जिला स्तरीय माध्यमिक विद्यालय खो-खो ट्रायल प्रतियोगिता का सफल आयोजन विद्या विकासिनी इंटर कॉलेज, गुरुकुल नारसन, हरिद्वार के प्रांगण में संपन्न हुआ।
प्रतियोगिता में रुड़की, बहादराबाद, लक्सर, भगवानपुर, खानपुर और नारसन ब्लॉकों के चयनित प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री श्री श्यामवीर सैनी ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है।”
इस अवसर पर भाजपा सफाई प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनीलाल ने भी उपस्थिति दर्ज कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक सालार, प्रबंधक सतीश सालार, तथा राजकीय शिक्षक संघ हरिद्वार के पूर्व मंत्री रविंद्र रोड ने मुख्य अतिथि का स्वागत माल्यार्पण कर किया।
प्रतियोगिता का पहला मैच अंडर-19 बालक वर्ग में भगवानपुर और बहादराबाद के बीच हुआ, जिसमें बहादराबाद की टीम विजयी रही।
बालक वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी थे – वंश, विनय, दक्ष, सक्षम, रुद्रा, सुधांशु, धर्मेश, अभिमन्यु, नितेश वर्मा, आदित्य, दीपांशु एवं बलदेव।
अंडर-19 बालिका वर्ग में साक्षी, शीतल, साक्षी (II), सिमरन, दिव्यांशी, नंदिनी, वर्षा, प्रियांशी, राधिका, कृष्टि एवं शिवम कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले में अपना स्थान बनाया। जिला माध्यमिक विद्यालय खेल समन्वयक हरिद्वार श्री गजेंद्र सिंह ने बताया कि इस ट्रायल प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय माध्यमिक विद्यालय खो-खो प्रतियोगिता, नैनीताल में हरिद्वार जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रतियोगिता के आयोजन में अरुण खरे, राजीव चौधरी, अनुज कुमार, पवन राणा, धनंजय मलिक, संत कुमार, ओम सिंह, रविंद्र रोड, मनीष कुमार, नवीन सैनी, आर.एल. बड़ौनी, विनोद रयाल, सुषमा पांडे, प्रीती जोशी, सोनिया सैनी, अलीशा चौधरी, योगराज सिंह, मांगेराम मौर्य एवं आलोक द्विवेदी सहित कई शिक्षकों और खेल प्रेमियों ने सहयोग दिया।
🖋️ संवाददाता – डॉ. आलोक कुमार द्विवेदी
📰 गुजरात प्रवासी न्यूज़, अहमदाबाद






