टीकमगढ़ (म.प्र.) – कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय के निर्देशानुसार जिले में अवैध रेत भंडारण पर लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में तहसील पलेरा के ग्राम दांत गोरा में धसान नदी के किनारे अवैध रेत भंडारण पर छापेमारी की गई।
तहसीलदार पलेरा श्री श्रीपत अहिरवार के नेतृत्व में पुलिस बल एवं खनिज विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध रेत को जप्त कर आगे की कार्रवाई शुरू की। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनन व भंडारण पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
📌 रिपोर्ट – पंकज कुमार गुप्ता
📍 जिला – टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश)
📰 चैनल – गुजरात प्रवासी न्यूज, अहमदाबाद






