Homeप्रदेशटीकमगढ़ में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न

टीकमगढ़ में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न

प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर ने कहा – योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचना चाहिए, लापरवाही बर्दाश्त नहीं

📍 टीकमगढ़, मध्य प्रदेश

आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मध्यप्रदेश शासन की पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु कल्याण विभाग की राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं टीकमगढ़ जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर की अध्यक्षता में शासन की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिले में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा की गई। मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक समय पर पहुंचना चाहिए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी अपने विभाग की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें और समयबद्ध कार्य योजना पर कार्य करें।

इस अवसर पर प्रमुख जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। जिनमें –

  • श्रीमती सरोज राजपूत – जिला पंचायत अध्यक्ष

  • श्रीमती उमिता राहुल सिंह

  • विधायक टीकमगढ़ श्री यादवेन्द्र सिंह बुन्देला

  • विधायक खरगापुर श्रीमती चंदारानी गौर

  • सांसद प्रतिनिधि श्री विवेक चतुर्वेदी

  • पूर्व मंत्री श्री राहुल सिंह

  • पूर्व विधायक श्री राकेश गिरि गोस्वामी

  • पूर्व विधायक पृथ्वीपुर डॉ. शिशुपाल सिंह यादव

  • जनपद पंचायत जतारा अध्यक्ष श्रीमती रेखा महेश यादव

प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय, पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई, जिला पंचायत सीईओ श्री नवीत कुमार धुर्वे सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में विकास कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन, लंबित परियोजनाओं के शीघ्र निस्तारण और लाभार्थियों तक योजनाओं को समय पर पहुंचाने के लिए रणनीति तैयार की गई।


“टीकमगढ़ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रभारी मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए।”

रिपोर्ट – पंकज कुमार गुप्ता
जिला – जालौन (उरई), उत्तर प्रदेश
चैनल – गुजरात प्रवासी न्यूज, अहमदाबाद

RELATED ARTICLES

Most Popular