कानपुर नगर
पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) श्री श्रवण कुमार सिंह की अध्यक्षता में सेन्ट्रल जोन कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में लंबित विवेचनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई और सभी विवेचकों को स्पष्ट दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
डीसीपी सेंट्रल ने अकारण लंबित रखी जा रही विवेचनाओं पर सख्त नाराजगी जताई और निर्देश दिया कि सभी विवेचनाएं निष्पक्ष, पारदर्शी और निर्धारित समय-सीमा में पूरी की जाएं।
बैठक के दौरान निम्न बिंदुओं पर विशेष जोर दिया गया:
-
भौतिक और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को विवेचना में समाहित कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
-
अपराधी किस्म, सांप्रदायिक तत्वों और माफियाओं का 100% भौतिक सत्यापन किया जाए।
-
आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों और भू-माफियाओं को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाए।
-
CM-डैशबोर्ड, लंबित IGRS एवं लंबित विवेचनाओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।
बैठक में मौजूद विवेचकों को चेतावनी दी गई कि लापरवाही पाए जाने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – किशोर मोहन गुप्ता (मो. 6387202969)