प्रयागराज
तीर्थराज प्रयाग में हर साल की तरह इस बार भी संगम की रेती पर लाखों संत-महात्मा और श्रद्धालु एक माह का कल्पवास करेंगे।
लेकिन खास बात यह है कि माघ मेला 2026 का कल्पवास केवल 29 दिनों का होगा, जबकि सामान्यत: यह 30 दिन का होता है।
ज्योतिर्विदों के अनुसार, इस बार पुरुषोत्तम मास का प्रभाव पड़ने से माघ मास का एक दिन कम हो रहा है। 31 जनवरी को चतुर्दशी तिथि न होने से यह परिवर्तन देखने को मिलेगा।
माघ मेला का महत्व
यह केवल स्नान पर्व नहीं, बल्कि तप, त्याग और मोक्ष की साधना का पवित्र अवसर है।
कल्पवासी गृहस्थ लोग एक महीने तक गंगा की रेती पर तंबुओं में रहकर तपस्या करते हैं।
मान्यता है कि इस दौरान किया गया साधना और स्नान जन्म-जन्मांतर के पापों से मुक्ति दिलाता है।
🗓️ माघ मेला 2026 स्नान पर्व तिथियां:
3 जनवरी – पौष पूर्णिमा
14 जनवरी – मकर संक्रांति
18 जनवरी – मौनी अमावस्या
23 जनवरी – वसंत पंचमी
1 फरवरी – माघी पूर्णिमा
15 फरवरी – महाशिवरात्रि
Magh Mela 2026
रिपोर्ट – पंकज कुमार गुप्ता
जिला – जालौन, उरई
राज्य – उत्तर प्रदेश
चैनल – गुजरात प्रवासी न्यूज अहमदाबाद