Homeक्राइमवृन्दावन पुलिस द्वारा नावालिग लडकी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने एवं...

वृन्दावन पुलिस द्वारा नावालिग लडकी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने एवं बलात्कार करने वाले अभियुक्त को  किया गिरफ्तार ।  

थाना वृन्दावन मथुरा पुलिस द्वारा दिनांक 09.09.25 को मुखविर की सूचना पर थाना वृन्दावन पर पंजीकृत मु0अ0सं0 403/25 धारा 137(2)/65(1) बीएनएस व ¾ (2) पोक्सो एक्ट में वाँछित अभियुक्त कमल उर्फ रुचित पुत्र बाबूलाल निवासी ओना झार झरोइया कोथावन बेनीगंज जनपद हरदोई उम्र करीब 27 वर्ष को गोड़िया मठ गौरी गोपाल आश्रम के पास से  किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही विधिक करते हुये न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 17.07.2025 को मुकदमा वादिया द्वारा थाना वृन्दावन पर तहरीर दी कि अज्ञात व्यक्ति मेरी नावालिग पुत्री उम्र करीब 15 वर्ष को बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले गया है । वादिया मुकदमा की तहरीर के आधार पर थाना वृन्दावन पर मु0अ0स0 403/2025 धारा 137(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया । दौराने विवेचना पीडिता की बरामदगी व बयान पीडिता के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त कमल उर्फ रुचित पुत्र बाबूलाल निवासी ओना झार झरोइया कोथावन बेनीगंज जनपद हरदोई का नाम प्रकाश में आया व धारा 65(1) बीएनएस व 3/4(2) पोक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी । आज दिनांक 09.09.2025 को मुखबिर की सूचना पर प्रकाश में आये अभियुक्त उपरोक्त  को गोड़िया मठ गौरी गोपाल आश्रम के पास से  गिरफ्तार किया गया । 

कमल उर्फ रुचित पुत्र बाबूलाल निवासी ओना झार झरोइया कोथावन बेनीगंज जनपद हरदोई उम्र करीब 27 वर्ष  

गोड़िया मठ गौरी गोपाल आश्रम के पास वृन्दावन ,दिनांक 09.09.2025 समय 13.05 बजे ।

मु0अ0सं0 403/25 धारा 137(2)/65(1) बीएनएस व 3/4 (2) पोक्सो एक्ट थाना वृन्दावन जनपद मथुरा 

1-प्र0नि0 संजय कुमार पाण्डेय थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।

2-अ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार थाना वृन्दावन मथुरा । 

3-उ0नि0 शुभान्शु यादव थाना वृन्दावन मथुरा ।

4-का0 2212 सतेन्द्र कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।

गुजरात प्रवासी न्यूज़ चैनल अहमदाबाद जिला ब्यूरो संगीता यादव मथुरा

RELATED ARTICLES

Most Popular