कानपुर, 09 सितम्बर 2025। पुलिस उपायुक्त यातायात श्री रवीन्द्र कुमार ने शहर में बेहतर यातायात प्रबंधन और सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रमुख मार्गों एवं चौराहों का भौतिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान भ्रमण स्थल
-
हैलट हॉस्पिटल मार्ग व कार्डियोलॉजी मार्ग
-
गुटैया क्रॉसिंग
-
रावतपुर तिराहा
-
पालीवाल तिराहा
-
रेव मोती
-
गोल चौराहा
निरीक्षण के प्रमुख बिंदु
यातायात व्यवस्था, पार्किंग की स्थिति, एम्बुलेंस और मरीजों के वाहनों की आवाजाही में सुगमता तथा भीड़-भाड़नियंत्रणकी व्यवस्था का जायजा लिया गया।
👉 संबंधित अधिकारियों को यातायात व्यवस्था को और अधिक सुगम एवं व्यवस्थित बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
एम्बुलेंस और आपातकालीन सेवाओं को प्राथमिकता देने पर बल दिया गया।सड़क किनारे अवैध पार्किंग रोकने और रोडवेज बसों को केवल निर्धारित स्थान से ही सवारी बैठाने-उतारने हेतु हिदायत दी गई।
UP Police | Kanpur Police | Kanpur Nagar | UP 78
रिपोर्ट – पंकज कुमार गुप्ता
जिला – जालौन (उरई), उत्तर प्रदेश
चैनल – गुजरात प्रवासी न्यूज़, अहमदाबाद
🌐 www.gujaratpravasi.news | www.gujaratpravasi.com