मथुरा, 08 सितंबर 2025।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ लोक भवन ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग हेतु नव चयनित कनिष्ठ सहायक एवं एक्स-रे टेक्नीशियन को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। यह नियुक्तियाँ उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत सम्पन्न हुईं।
कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद मथुरा के कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। यहाँ कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की अध्यक्षता में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर विधायक बलदेव पूरन प्रकाश, मेयर विनोद अग्रवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
जनपद मथुरा के 8 कनिष्ठ सहायक एवं 2 एक्स-रे टेक्नीशियन को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि वे अपने पदीय दायित्वों का निष्ठा और जिम्मेदारी से निर्वहन करेंगे।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव यादव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वालों में प्रमुख रूप से अभिषेक चौधरी, जयवीर, कपिल देव दीक्षित, विनीता सिंह, पवन कुमार आदि शामिल रहे।
📍 गुजरात प्रवासी न्यूज़ चैनल, अहमदाबाद जिला ब्यूरो – संगीता यादव, मथुरा