Homeटूरिज़्म ग्रोथ1.5 लाख सीएससी के माध्यम से परिवहन सेवाओं का शुभारंभ

1.5 लाख सीएससी के माध्यम से परिवहन सेवाओं का शुभारंभ

डिजिटल युग की ओर कदम : बस स्टेशनों से लेकर ऐप और नई बसों तक, यूपी में परिवहन का नया अध्याय लखनऊ, उत्तर प्रदेश

📍 लखनऊ, उत्तर प्रदेश

प्रदेश में परिवहन सेवाओं को और सुलभ व आधुनिक बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कई योजनाओं का शुभारंभ व शिलान्यास किया।

🚍 मुख्य घोषणाएँ व पहलें:
  • 1.5 लाख जनसेवा केंद्रों (सीएससी) से परिवहन सेवाओं का शुभारंभ।

  • पीपीपी मोड व अनुदान आधारित बस स्टेशनों का डिजिटल उद्घाटन व शिलान्यास

  • एडीटीसी व आरवीएसएफ के नवीनतम केंद्रों व ऑटोमेटिक टेस्टिंग सेंटर निवेशकों को प्रमाण पत्र वितरण।

  • परिवहन हेल्पलाइन – 149 का शुभारंभ।

  • आईआईटी खड़गपुर व परिवहन विभाग के बीच एमओयू

  • राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला परिचालकों को नियुक्ति पत्र।

  • सड़क सुरक्षा हेतु 11 इंटरसेप्टर वाहनों को हरी झंडी।

  • 400 बीएस-6 बसों का शुभारंभ, जिनमें –

    • 8 डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसें

    • 16 इलेक्ट्रिक बसें

    • 1 रेट्रोफिट इलेक्ट्रिक बस

    • 10 सीएनजी बसें

    • 2 एसी बसें

    • 20 टाटा बसें

    • 43 आशयर सहित अन्य बसें।

  • डिजिटल बस ट्रैकिंग (मार्गदर्शी) ऐप का शुभारंभ।

  • इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट की नई बुकलेट का विमोचन।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आधुनिक तकनीक और महिला सशक्तिकरण के साथ यूपी का परिवहन विभाग नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है।

✍ रिपोर्ट : पंकज कुमार गुप्ता
जिला – जालौन (उरई), उत्तर प्रदेश
चैनल – गुजरात प्रवासी न्यूज, अहमदाबाद

RELATED ARTICLES

Most Popular